यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 : गाजियाबाद में 70 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगे बोर्ड के एक्जाम, तैयारी पूरी

गाजियाबाद में 70 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगे बोर्ड के एक्जाम, तैयारी पूरी
UPT | बैठक करते जिलाधिकारी गाजियाबाद इंद्र विक्रम सिंह।

Feb 21, 2024 18:09

परीक्षा की सुचिता एवं नकल विहीन बनाने हेतु पांच सचल  दल बनाए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की परीक्षा नकल विहीन हो । परीक्षा के संचालन हेतु जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें 24 घंटे कर्मचारी उपस्थित रहकर परीक्षा संचालन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करेंगे। 

Feb 21, 2024 18:09

Short Highlights
  • बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 30016 एवं इंटरमीडिएट के 23230 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड
  • 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा 2024
  • नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए बनाए पांच सचल दल 
     
UP Board Exam 2024 : जनपद गाजियाबाद में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दिनांक 22 फरवरी, 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 9 मार्च, 2024 को समाप्त होंगी। जनपद गाजियाबाद में इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास द्वारा आयोजित कराई जा रही है। जनपद में कुल 70  परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें चार राजकीय विद्यालय, 42 सहायता प्राप्त विद्यालय, 23 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय तथा एक परीक्षा केंद्र जिला कारागार में बनाया गया।

इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 30016 एवं इंटरमीडिएट के 23230 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हैं। जनपद में उक्त परीक्षाओं को संचालित करने हेतु प्रशासन द्वारा 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 69 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। विभाग द्वारा उक्त परीक्षाओं के संचालन हेतु 70 केंद्र व्यवस्थापक एवं 70 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक (प्रत्येक केंद्र पर एक-एक) की नियुक्ति की गई है। परीक्षा की सुचिता एवं नकल विहीन बनाने हेतु पांच सचल  दल बनाए गए हैं जो परीक्षा केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की परीक्षा नकल विहीन हो । परीक्षा के संचालन हेतु जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें 24 घंटे कर्मचारी उपस्थित रहकर परीक्षा संचालन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करेंगे। बोर्ड परीक्षा की संकलन केंद्र के रूप में शंभू दयाल इंटर कॉलेज को बनाया गया है।

2600 अध्यापकों को मिली कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी
इस बार की परीक्षा में लगभग 2600 अध्यापकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाया गया है जिनमें से लगभग 1900 माध्यमिक शिक्षा विभाग से एवं से 700 बेसिक शिक्षा विभाग से लगाए गए हैं। सभी कक्ष निरीक्षकों के पास विभाग द्वारा निर्गत आई कार्ड होंगे। परीक्षा को सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन करने हेतु लगभग 425 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली 8:30 से 11:45 तक एवं द्वितीय पाली दो से 5 :15 तक कराई जाएगी।

Also Read

गाजियाबाद और महाराष्ट्र में हिंसक प्रदर्शन, 200 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

6 Oct 2024 04:53 PM

गाजियाबाद नरसिंहानंद के विवादित बयान से उपजा तनाव: गाजियाबाद और महाराष्ट्र में हिंसक प्रदर्शन, 200 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

यति नरसिंहानंद गिरि के विवादित बयान ने देशभर में तनाव फैला दिया है। गाजियाबाद और महाराष्ट्र के अमरावती में हालात बेकाबू हो गए। इसी बीच 7 से अधिक एफआईआर दर्ज कर करीब 200 से ज्यादा लोगों... और पढ़ें