यूपी बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के पहले स्कूलों के स्तर पर कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में दूसरे चरण में होगी यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा
Dec 26, 2024 09:17
Dec 26, 2024 09:17
- गाजियाबाद में पंजीकृत हैं 53,392 परीक्षार्थी
- हाईस्कूल के 28,605 और इंटरमीडिएट 24,787
- जिले में बनाए गए यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 65 केंद्र
पहला फेज 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगा
पहला फेज 23 जनवरी, 2025 से शुरू होगा, जो कि 31 जनवरी, 2025 तक प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद दूसरा चरण की प्रायोगिक परीक्षा 1 से 8 फरवरी, 2025 के बीच कराई जाएगी। इसके साथ ही 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों के स्तर पर आयोजित होने वाली प्री- बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम 4 जनवरी से 10 जनवरी तक कराए जाएंगे।
1 से 8 फरवरी 2025 के बीच प्रायोगिक परीक्षा
गाजियाबाद में दूसरे चरण यानी 1 से 8 फरवरी 2025 के बीच प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। गाजियाबाद जिले में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कुल 53,392 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के छात्रों की संख्या 28,605 है और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की संख्या 24,787 हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले प्रस्तावित 61 केंद्रों में संशोधन कर जिले में 65 केंद्र प्रस्तावित किए हैं।
यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का शेडयूल जारी
गाजियाबाद डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का शेडयूल जारी कर दिया गया है। जिले में दूसरे चरण में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएगी। जो कि 1 से 8 फरवरी 2025 के बीच संपन्न की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों के स्तर पर आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा 4 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।
प्री बोर्ड लिखित परीक्षा 11 से 21 जनवरी के बीच
यूपी बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन के पहले स्कूलों के स्तर पर कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह 11 से 21 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह प्रोजेक्ट कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित की जाएंगी। प्राइवेट छात्र-छात्राओं को इस विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनके केंद्रों से संपर्क करना होगा।
Also Read
26 Dec 2024 04:52 PM
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 30 दिसंबर को फिर से ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वह यहां... और पढ़ें