हिंडन एयरपोर्ट के पास व नूरनगर में 33 केवी का नया सब स्टेशन बनाया जाएंगे। इससे करीब 20 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।
बदलता उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में बनेंगे दो नए सब स्टेशन, 20 हजार लोगों को मिलेगी निर्बाध बिजली
Jan 24, 2025 14:02
Jan 24, 2025 14:02
- हिंडन एयरपोर्ट और नूरनगर में बनेगा 33 केवी सब स्टेशन
- राजेंद्रनगर व लाजपतनगर सब स्टेशनों का लोड होगा कम
- बढ़ते विद्युत लोड के कारण जोन तीन में बनाए जा रहे स्टेशन
एक सब स्टेशन हिंडन एयरपोर्ट के पास
33 केवी का एक सब स्टेशन हिंडन एयरपोर्ट के पास और दूसरा नूरनगर में बनाया जा रहा है। दोनों सब स्टेशन बन जाने से साहिबाबाद क्षेत्र के करीब 20 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इसी के साथ 33 केवी के दोनों विद्युत स्टेशनों के बनने से राजेंद्रनगर व लाजपतनगर सब स्टेशनों का लोड भी कम होगा। दो नए विद्युत स्टेशनों को बनाने का कुल बजट 13.5 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बढ़ते ओवरलोडिंग का कारण
बढ़ते ओवरलोडिंग का कारण डिवीजन तीन में दो सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसके बनने से 20 हजार लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी। गर्मी के मौसम में बिजली मांग तेजी से बढ़ने के कारण ओवरलोडिंग बड़ी समस्या होती है। इससे बिजली कटौती की समस्या उत्पन्न होती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ऊर्जा निगम द्वारा हिंडन एयरपोर्ट के पास व नूर नगर में सब स्टेशन बनाने काम शुरू कर दिया है।
क्षेत्र के 20 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ
बढ़ते ओवरलोड के कारण लाजपतनगर, राजेंद्रनगर, सिहानी,मोहननगर और नंदग्राम में बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। इससे लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित होते रहतेे हैं। इससे ध्यान में रखते हुए हिंडन एयरपोर्ट के पास व नूरनगर में 33 केवी का नया सब स्टेशन बनाया जाएंगे। इससे करीब 20 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ता को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी।
Also Read
24 Jan 2025 05:30 PM
उचित अवसर देखकर अनुज व हरविन्दर ने घर के अन्दर घुसकर ऊपर जाकर सोहनवीरी की 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। और पढ़ें