Kanpur News: अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई, चावला चौराहें से सीटीआई तक चलाया गया अभियान

अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई, चावला चौराहें से सीटीआई तक चलाया गया अभियान
UPT | अभियान चलाती नगर निगम की टीम

Jan 24, 2025 17:07

कानपुर की महापौर द्वारा शहर में साफ सफाई और अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।आज शुक्रवार को महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा गोविंदनगर मार्केट में अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया।

Jan 24, 2025 17:07

Kanpur News: कानपुर की महापौर द्वारा शहर में साफ सफाई और अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा  रहा है।आज शुक्रवार को महापौर और नगर आयुक्त के नेतृत्व में  नगर निगम की टीम द्वारा गोविंदनगर मार्केट में अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया।भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुंचकर नगर निगम की टीम ने चावला चौराहे से लेकर सीटीआई चौराहे तक अभियान चलाकर अवैध रूप से कब्जा किये गए फुटपाथ को क्षतिग्रस्त किया गया।साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर चालान करने की चेतावनी दी।

नंदलाल से सीटीआई तक चला अभियान

बता दें कि आज शहर की महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त सुधीर कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण को लेकर चावला चौराहें से सीटीआई चौराहे तक अवैध अभियान चलाया।महापौर प्रमिला पांडेय व नगर निगम की टीम के गोविंद नगर मार्केट में पहुचते ही इलाकें में हड़कंप मच गया।जिसके बाद नगर निगम की टीम द्वारा दुकान के बाहर बने अवैध चबूतरों और दुकान के बाहर लगी टीन शेड को बुलडोजर द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया।साथ ही इस दौरान कुछ दुकानदारों ने दुकान के बाहर किए गए अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया गया।

दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर होगी कार्रवाई

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि आज गोविंदनगर मार्केट में दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम की टीम द्वारा अभियान चलाया गया था।यह अभियान उनके खिलाफ चलाया गया जिन्होंने दुकानों के बाहर अवैध तरह से अतिक्रमण किया हुआ था।जिन लोगो ने अतिक्रमण किया है सभी को हटाया जाएगा और जो दुकानदार अपनी दुकानें के बाहर फड़ किराए पर दे रहे है उनको हटवाया जाएगा।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोई अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

नगर आयुक्त ने दी जानकारी

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अवैध अतिक्रमण का हटना बहुत जरूरी है।इसी क्रम में आज महापौर प्रमिला पांडे के नेतृत्व में गोविंद नगर मार्केट में अभियान चलाया है।अभियान से न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि नालियों की साफ सफाई भी रोजाना हो सकेगी।यह हमारा अभियान आगे भी चलता रहेगा।साथ ही उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण न करें।अगर एक बार हटाने के बाद दोबारा कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

Also Read

अवैध कब्जे को लेकर जनता दरबार में लोगो ने की शिकायत, महापौर ने कर्रवाई के दिए आदेश

24 Jan 2025 06:40 PM

कानपुर नगर Kanpur News: अवैध कब्जे को लेकर जनता दरबार में लोगो ने की शिकायत, महापौर ने कर्रवाई के दिए आदेश

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे द्वारा शुरू किए गए महापौर आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को वार्ड 13 पुराना कानपुर में जनता दरबार लगाया गया।इस दौरान लगाए गए जनता दरबार में क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर महापौर को रूबरू कराते हुए अपने शिकायती पत्र दिए। और पढ़ें