गाजियाबाद में 1700 फ्लैट्स का शानदार मौका : GDA की नई योजना से सस्ते और बेहतरीन घर, जानें पूरी डिटेल...

GDA की नई योजना से सस्ते और बेहतरीन घर, जानें पूरी डिटेल...
UPT | गाजियाबाद में 1700 फ्लैट्स का शानदार मौका

Aug 09, 2024 19:21

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1700 से अधिक फ्लैट्स की योजना लेकर आ रहा है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे...

Aug 09, 2024 19:21

Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1700 से अधिक फ्लैट्स की योजना लेकर आ रहा है, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे। इच्छुक लोग 16 अगस्त से सीधे प्राधिकरण कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। जीडीए की पांच प्रमुख योजनाओं के तहत विभिन्न आकार के फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इनमें कुल 1,748 फ्लैट्स शामिल हैं। सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इन फ्लैट्स की कीमतों में किसी भी वृद्धि को मंजूरी दी गई है।

कैलकुलेशन या ब्याज चार्ज नहीं किया जाएगा
इन फ्लैट्स को खरीदार वित्तीय वर्ष 2023-24 की कीमतों पर खरीद सकेंगे। इसके अलावा, इनकी बिक्री पर कोई कैलकुलेशन या ब्याज चार्ज नहीं किया जाएगा। पहले, फ्लैट्स की बिक्री पर कैलकुलेशन करते समय सेक्टर रेट तय होने पर सर्किल रेट के आधार पर मूल्य में बढ़ोतरी की जाती थी।

जीडीए की इन योजनाओं में विभिन्न प्रकार के फ्लैट उपलब्ध हैं

1. मधुबन बापूधाम योजना :
  •    2 और 3 बीएचके फ्लैट्स : कीमत 50.58 लाख रुपये से 69.42 लाख रुपये तक।
  •    मिनी एमआईजी फ्लैट्स : कीमत 19.30 लाख रुपये से 24.18 लाख रुपये तक।
  •    एलआईजी फ्लैट्स : कीमत 10.80 लाख रुपये।

2. चंद्रशिला योजना :
  •    2 बीएचके फ्लैट्स : कीमत 43.14 लाख रुपये से 44.73 लाख रुपये तक।

3.  इंद्रप्रस्थ योजना :
  •    1, 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स : कीमत 20 लाख रुपये से 28.10 लाख रुपये तक।

प्राधिकरण करता है इन भवनों की देखरेख
सीआईएसएफ ने जीडीए को कोयल एंक्लेव जीएच नौ, दस, 11 और 12 में वन, टू बीएचके के एक हजार फ्लैट्स खरीदने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है। अब जीडीए सीआईएसएफ को पत्र भेज रहा है ताकि वे फ्लैट्स की खरीद कर सकें, जिससे प्राधिकरण को लगभग 350 करोड़ रुपये की आय होगी। प्राधिकरण इन भवनों की देखरेख करता है, जिसमें लाखों रुपये खर्च होते हैं। सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी भी प्राधिकरण पर है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इसे कम करने और राजस्व अर्जित करने के उद्देश्य से, जीडीए इन भवनों को बेचने की योजना बना रहा है। इसीलिए, फ्लैट्स को 'पहले आओ, पहले पाओ' योजना के तहत बेचा जाएगा।

जानिए कहां कितने भवन
 
योजना भवन संख्या
मधुबन बापूधाम योजना 663
कोयल एंक्लेव 617
इंद्रप्रस्थ योजना 389
चंद्रशिला योजना 28
संजयपुरी योजना 51

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें