Ghaziabad Weather News : गाजियाबाद में मौसम सुहाना, आज भी बारिश का अलर्ट

गाजियाबाद में मौसम सुहाना, आज भी बारिश का अलर्ट
UPT | Today Ghaziabad Weather

Aug 14, 2024 02:11

हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 50 रहा। जो कि संतोषजनक श्रेणी में है। हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही।

Aug 14, 2024 02:11

Short Highlights
  • तीन दिन से लगातार हो रही रुक-रुककर बारिश
  • तापमान गिरा और हवा की सेहत में हुआ सुधार
  • बारिश से निचले इलाकों में कई जगह जलभराव 
Ghaziabad News : गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश जारी है। सोमवार को भी गाजियाबाद में तेज बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी भर गया। 

मौसम और सुहाना हो गया
गाजियाबाद में शनिवार से शुरू हुई रुक-रुककर बारिश सोमवार को देर रात तक जारी रही। इससे मौसम और सुहाना हो गया है। सोमवार को दिन भर बारिश का दौर चलता रहा। शहर में कहीं पर तेज बारिश  तो कही हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में गर्मी का असर कुछ हद तक खत्म हो गया है। बारिश से गलियों से लेकर सड़कें पानी से लबालब भरी रहीं।

अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे
मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे आ गया है। आज मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बुधवार और गुरुवार  यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन बारिश का येलो अलर्ट है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान
आज गाजियाबाद में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसी के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। इससे अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। गाजियाबाद में कई दिन से हो रही बारिश से लोग मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। शाम को तेज हवाओं के साथ मौसम और अच्छा हो गया। इससे तापमान में कमी देखने को मिली। नमी का स्तर 90 से 95 के बीच है। 

हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार
हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 50 रहा। जो कि संतोषजनक श्रेणी में है। हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही। मौसम विभाग के मुताबिक अब शुक्रवार तक हवा संतोषजनक श्रेणी में रहने का अनुमान है। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे साफ रही। यह अच्छी श्रेणी में है। 

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें