रात 12.47 बजे झाडी में अवैध असलाह की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक सरधना एवं थानाध्यक्ष सरुरपुर मय पुलिस बल को नानू पुल के पास ग्राम मढियाई की नहर पटरी जहां पर गाय के अवशेष मिले
Meerut News : गोकश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी खाकी की गोली
Dec 17, 2024 09:30
Dec 17, 2024 09:30
- थाना सरधना और सरूरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
- घायल गोकश को अस्पताल में भर्ती कराया गया
- तमंचा और गोकशी के उपकरण पुलिस ने किए बरामद
गोकशी की घटना में शामिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से थाना सरूरपुर के फरार गोकश खालिद पुत्र इलियास उर्फ इसलाम निवासी कस्बा खिबई वार्ड नं0 6 थाना सरुरपुर मेरठ को गिरफ्तार किया था। गोकश खालिद थाना सरधना क्षेत्र अंतर्गत माह दिसम्बर की शुरुआत में अटेरना पुल के पास गोकशी की घटना में शामिल रहा था। इस मामले में थाना सरधना में मुकदमा दर्ज था।
गोवंश के अवशेष को नानू नहर में पुल के पास फेंकना बताया
गोकश खालिद द्वारा पूछताछ में थाना सरूपुर क्षेत्र की घटना एवं अन्य क्षेत्र में इनके द्वारा की जा रही घटना के गोवंश के अवशेष को नानू नहर में पुल के पास फेंकना बताया गया था। गोकश ने बताया कि घटना से पूर्व नानू पुल के पास नहर के पास एकत्र होते है। शराब एवं खाना आदि का का सेवन करके प्लान बनाकर निकलते है। जिससे कि कोई शक ना कर सके। इसके द्वारा यह भी बताया गया कि वो अपनी सुरक्षा के लिए अवैध असलाह भी रखते हैं। असलाह को नहर के किनारे झाडी में झिपाकर रख देते थे और घटना करने से पूर्व यहीं से निकालकर ले जाते है और गोकशी की घटना को करके वहीं पुनः रख देते है।
पुलिस टीम पर फायर किया
रात 12.47 बजे झाडी में अवैध असलाह की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक सरधना एवं थानाध्यक्ष सरुरपुर मय पुलिस बल को नानू पुल के पास ग्राम मढियाई की नहर पटरी जहां पर गाय के अवशेष मिले थे। उसी स्थान पर गोकश को झाड़ियों में छुपाये गये अवैध अस्लाह को बरामद कराने के लिए ले गए थे। बरामदगी कराते समय अभियुक्त द्वारा झाडियों में पहले से छुपाये अस्लाह को अचानक झाडियों से निकालकर पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अभियुक्त खालिद पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
Also Read
17 Dec 2024 11:20 AM
स्मारक घोटाले में जांच का सामना कर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी मोहिंदर सिंह एक बार फिर विजिलेंस के समक्ष पेश होने से बच गए हैं। उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला देते हुए... और पढ़ें