मेरठ और पश्चिम यूपी के बड़े तेल कारोबारी के यहां मंगलवार को करोड़ों रुपए के जीएसटी चोरी को लेकर छापेमारी हुई है...
मेरठ से बड़ी खबर : पश्चिम यूपी के बड़े तेल कारोबारी पर पड़ी जीएसटी की रेड, कारोबारियों में मचा हड़कंप
Jan 09, 2024 18:51
Jan 09, 2024 18:51
- मेरठ और पश्चिम यूपी के बड़े तेल कारोबारी के यहां मंगलवार को जीएसटी की छापेमारी हुई।
- कस्तूरी लाल एंड संस तेल व्यापारी राजधानी कच्ची घानी के नाम से सरसों के तेल का कारोबार करता है।
- तेल कारोबारी के घर छापेमारी से अन्य दुकानदार बाजार बंद करके भाग निकले।
दुकान बंद कर भागे व्यापारी
मंगलवार को मेरठ के सदर बाजार स्थित कस्तूरी लाल एंड संस के नाम से तेल कारोबारी है। कस्तूरी लाल एंड संस तेल व्यापारी राजधानी कच्ची घानी के नाम से सरसों के तेल का कारोबार करता है। इसके अलावा किश्ती ब्रांड के नाम से डालडा घी और सरसों तेल बाजार में सप्लाई किया जाता है। पिछले कई माह से जीएसटी की टीम तेल कारोबारी पर नजर रख रही थी। मंगलवार को जीएसटी टीम थाना सदर बाजार पहुंची और पुलिस बल अपने साथ लेकर सीधे सदर बाजार स्थित तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची। जीएसटी की टीम ने तेल फैक्ट्री के साथ ही ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को अंदर ही रहने को कहा और उनके मोबाइल कस्टडी में लिए। तेल कारोबारी के घर छापेमारी से अन्य दुकानदार बाजार बंद करके भाग निकले।
व्यापारी संगठनों ने किया विरोध
व्यापारी संगठनों को तेल कारोबारी के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की जानकारी मिलने पर वो भी मौके पर पहुंच गए। व्यापारी संगठनों ने तेल व्यापारी के यहां छापेमारी का विरोध किया। लेकिन जीएसटी की टीम की सख्ती के चलते व्यापारी बैक फुट पर आ गए।
करोड़ो के जीएसटी चोरी का मामला
तेल कारोबारी पर करोड़ो रुपए की जीएसटी चोरी का आरोप है। जिसकी जांच पिछले कई महीने से जीएसटी की टीम गुपचुप तरीके से कर रही थी। बताया जाता है कि जीएसटी की टीम ने तेल कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
Also Read
23 Nov 2024 05:24 PM
नोएडा में सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाप-बेटे के परेशान करने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक के शव को पंखे से लटकता देख परिजनों की चीख निकल गई। और पढ़ें