श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन भक्त आ रहे हैं और भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। पूरी दुनिया से भक्त आकर शिविर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे
Maha Kumbh 2025 News : श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में पहुंचे राजपुराहितों के गुरू ब्रहमर्षि तुलसाराम महाराज
Jan 16, 2025 11:24
Jan 16, 2025 11:24
- शिविर में भक्त श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से ले रहे आशीर्वाद
- भक्तों के आग्रह पर अब शिविर 11 फरवरी तक चलेगा
- महाकुंभ व धर्म को लेकर काफी देर तक चर्चा
श्री दूधेश्वर मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा
इसी के साथ श्री दूधेश्वर मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के पावन सानिध्य में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर पूरे मेला क्षेत्र में नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बना हुआ है।
शिविर में की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं की सराहना
शिविर में की गई व्यवस्थाओं व सुविधाओं की सराहना कर रहे हैं। श्री खेतेश्वर ब्रहमतीर्थ आसोतरा के गादीपति राजपुराहितों के गुरू ब्रहमर्षि तुलसाराम महाराज भी शिविर पहुंचे और महाराजश्री से भेंट की। महाराजश्री ने उनका स्वागत अभिनंदन किया।
महाकुंभ व धर्म को लेकर काफी देर तक चर्चा
दोनों के बीच महाकुंभ व धर्म को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। जूना अखाड़ा में किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि महाराज भी शिविर पहुंचे और शिविर को देखा। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए महाराजश्री की सराहना की।
शिविर में पहुंचकर रूद्र महायज्ञ, रूदाभिषेक, हवन
मैसूर से जगत सिंह, विजयवाडा से राम सिंह, हैदराबाद से कालू सिंह, बंगलुरूसे उमेश सिंह आदि ने शिविर में पहुंचकर रूद्र महायज्ञ, रूदाभिषेक, हवन, पूजन, बगलामुखी अनुष्ठान, गायत्री अनुष्ठान, राम रक्षा स्त्रोत आदि में भाग लिया। श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य रोहित त्रिपाठी आदि सभी धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं। सभी ने महाराजश्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
शिविर में प्रतिदिन भक्त आ रहे
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन भक्त आ रहे हैं और भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। पूरी दुनिया से भक्त आकर शिविर में हो रहे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं। समाज के वंचितों के लिए नर सेवा नारायण सेवा निरंतर चल रही है, जिसमें सभी भक्तों का सहयोग मिल रहा है। शिविर 5 फरवरी तक लगना था, मगर भक्तों के आग्रह व स्नेह को देखते हुए इसे बढाकर 11 फरवरी तक लगाने का निर्णय लिया गया है। 30 जनवरी से गुप्त नवरात्रि भी शुरू हो रही है, जिसका समापन 7 फरवरी को होगा। गुप्त नवरात्रि का अनुष्ठान भी शिविर में होगा।
Also Read
16 Jan 2025 12:30 PM
यह परियोजनाएं पहले निर्माण बाधाओं, भूमि अधिग्रहण समस्याओं और कानूनी विवादों के कारण विलंबित हुई थीं। अब इन फ्लैट्स को समयबद्धता के साथ पूरा करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लंबित कार्य जल्द ही संपन्न हो सके। और पढ़ें