हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां समाना चौकी के पास ही एक मिनी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया गया है कि इस ट्रक में...
हापुड़ में सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक पलटा, दो युवकों की मौत, कई लोग घायल
Jul 10, 2024 00:47
Jul 10, 2024 00:47
गुलावटी में शादी समारोह से लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाना निवासी कैलाश अपने भाई दुष्यंत के साथ मिनी ट्रक में डीजे लादकर जिला बुलंदशहर के गुलावठी स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। बताया गया है कि मंगलवार को दोनो भाई कैलाश, दुष्यंत गांव निवासी साजिद, संदीप, मोहित और गांव नान का योगेंद्र और मुबारक के साथ वाहन में डीजे लेकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान जब वह थाना कपूरपुर क्षेत्र की समाना चौकी के पास पहुंचे तो अचानक चालक ने का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में डीजे के ऊपर बैठे योगेंद्र और मुबारक सडक पर आ गिरे और डीजे उनके ऊपर आ गिरा। जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साजिद, संदीप और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने कराया घायलों को अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने अन्य घायलों को बचाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनो मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की जानकरी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
13 Jan 2025 09:42 PM
पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। और पढ़ें