हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के न्यू भीम नगर में 2 साल के मासूम बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में हादसा : सेप्टिक टैंक में गिरने से 2 साल के मासूम बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम
Nov 04, 2024 14:57
Nov 04, 2024 14:57
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला न्यू भीम नगर निवासी राजा अपनी पत्नी स्वाति, 2 वर्षीय बेटे अनमोल और दो माह की बेटी के साथ रहता है। सोमवार सुबह पड़ोसी ब्रह्मपाल के घर में सेप्टिक टैंक की सफाई हो रही थी, इसी दौरान उसका बेटा अनमोल भी खेलते हुए वहां पहुंच गया। इस दौरान वह टैंक में गिर गया और डूबकर उसकी मौत हो गई। बच्चे का शव टैंक के पानी में ऊपर आया तो लोगों ने देखा। इसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या बोली पुलिस
सदर डीएसपी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है और मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। लेकिन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Also Read
21 Nov 2024 09:27 PM
परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें