मंदिर में शिवलिंग और मूर्तियां खंडित करने पर ग्रामीणों में गुस्सा व आक्रोश है। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक युवक को हिरासत में ले लिया।
हापुड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश : असामाजिक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग और मूर्तियों को खंडित किया, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
Aug 05, 2024 15:41
Aug 05, 2024 15:41
क्या है पूरा मामला
गांव बिहुनी स्थित शिव मंदिर में सोमवार की सुबह श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। मंदिर में भगवान की खंडित प्रतिमा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
संदेह के आधार पर युवक पकड़ा
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि एक युवक पर संदेह है। उसको हिरासत में लिया गया है। सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।
Also Read
15 Jan 2025 10:15 AM
इस दौरान महाकुंभ के मेले से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यशाला में लगभग 45 कलाकारों ने भाग लिया। और पढ़ें