हापुड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश : असामाजिक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग और मूर्तियों को खंडित किया, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

असामाजिक तत्वों ने मंदिर में शिवलिंग और मूर्तियों को खंडित किया, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
UPT | शिवलिंग में खंडित मूर्तियां

Aug 05, 2024 15:41

मंदिर में शिवलिंग और मूर्तियां खंडित करने पर ग्रामीणों में गुस्सा व आक्रोश है। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक युवक को हिरासत में ले लिया।

Aug 05, 2024 15:41

Hapur News : मंदिर में शिवलिंग और मूर्तियों को रात में किसी युवक ने खंडित कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने मूर्तियों को खंडित देखा तो उनमें गुस्सा व आक्रोश फैल गया। यह मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव का है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर एक युवक को हिरासत में लिया। कुछ ग्रामीणों की समझदारी से फिलहाल माहौल शांत है। 

क्या है पूरा मामला 
गांव बिहुनी स्थित शिव मंदिर में सोमवार की सुबह श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। मंदिर में भगवान की खंडित प्रतिमा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना पर अन्य ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

संदेह के आधार पर युवक पकड़ा 
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि एक युवक पर संदेह है। उसको हिरासत में लिया गया है। सच्चाई सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है। 

Also Read

मेरठ में चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम

10 Sep 2024 04:00 PM

न्याय चला निर्धन के द्वार: मेरठ में चार दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रशिक्षण उपरान्त पराविधिक स्वयं सेवकों को किस प्रकार कार्य करना है एवं न्याय चला निर्धन के द्वारा मिशन को किस प्रकार पूर्ण करना है आदि के बारे में भी अवगत कराया गया है। और पढ़ें