हापुड़ से बड़ी खबर : कलेक्शन एजेंट ने दी 1.30 लाख की फर्जी लूट की सूचना, ऐसे हुआ खुलासा

कलेक्शन एजेंट ने दी 1.30 लाख की फर्जी लूट की सूचना, ऐसे हुआ खुलासा
UPT | कलेक्शन एजेंट ने दी फर्जी लूट की सूचना

Nov 05, 2024 11:52

थाना बाबूगढ क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से बदमाशों द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये लूटने का मामला समाने आया है। एजेंट ने 112 पर सूचना लूट की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले...

Nov 05, 2024 11:52

Hapur News : थाना बाबूगढ क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से बदमाशों द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये लूटने का मामला समाने आया है। एजेंट ने 112 पर सूचना लूट की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने एजेंट से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात को जिला बुलंदशहर निवासी भारत फाइनेंस कंपनी सिंभावली में कार्यरत कलेक्शन एजेंट सौरभ राजपूत ने लूट की सूचना दीएजेंट ने बताया कि वह रामपुरा बनखंडा रोड पर कलेक्शन करके आ रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे 1 लाख 30 हजार रुपये लूट लिए। उन्होंने बताया लूट की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। कंपनी के ब्रांच मैनेजर आलोक देशपाल और अन्य लोग भी थाने पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षक कर लूट को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी।

ऐसे हुआ खुलासा
थाना प्रभारी ने बताया गहनता कर एजेंट से सख़्ती से पूछताछ की तो सौरभ राजपूत ने पुलिस को सच्चाई बता दी। उसने बताया कि कंपनी का 30 हजार रुपये उसने एक व्यक्ति को उधार दिया था, लेकिन उसे पैसे वापस नहीं मिले। वहीं उसने कंपनी के 45 हजार रुपये भी खर्च कर लिए थे। पूछताछ में बताया कंपनी के कुल 75 हजार रुपये कम होने के कारण वह परेशान चल रहा था, इसी को लेकर उसने लूट की फर्जी सूचना देकर रुपये हड़पने का प्लान बनाया था। थाना प्रभारी का कहना है आरोपी के खिलाफ झूठी सूचना दिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और आरोपी से 100 प्रतिशत रकम बरामद कर ली गई है।

Also Read

टार्क-वामा सुंदरी का 32 हजार करोड़ का मेगा प्लान मंजूर, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

5 Nov 2024 12:53 PM

गौतमबुद्ध नगर योगी सरकार का बड़ा कदम : टार्क-वामा सुंदरी का 32 हजार करोड़ का मेगा प्लान मंजूर, 15 हजार को मिलेगा रोजगार

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में सेमीकंडक्टर निर्माण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश के लिए ताइवान की टार्क सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड और एचसीएल की वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी... और पढ़ें