सूटकेस में मिले शव का मामला : महिला की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस की तीन टीमें कर रही जांच

महिला की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस की तीन टीमें कर रही जांच
UPT | घटना स्थल की फोटो

Nov 18, 2024 13:44

नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 बाईपास पर एक कॉलेज के पास लाल सूटकेस में मिले महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Nov 18, 2024 13:44

Hapur News : नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 बाईपास पर एक कॉलेज के पास लाल सूटकेस में मिले महिला के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस मामले में पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीम हाईवे पर छजारसी, गढ़ और जोया के टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को सूटकेस में भरकर फेंका गया है।

क्या है पूरा मामला
शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि नगर कोतवाली क्षेत्र में एनएच-9 बाईपास पर एटीएमएस कॉलेज के पास सर्विस रोड पर लाल रंग का सूटकेस पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला तो उसमें करीब 32 साल की अज्ञात महिला का शव था। सूटकेस में कुछ कपड़े भी मिले। महिला के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव यहां फेंका गया है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें : हापुड़ में जहरीली हवा से लोग हुए परेशान : जिले का AQI 389 पहुंचा, बरतनी होगी सावधानी

क्या बोले अफसर
मामले को सुलझाने के लिए अधिकारियों ने तीन टीमें गठित की हैं। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि महिला की हत्या के मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और टीम लगातार जांच कर रही है।

Also Read

जानलेवा स्तर पर प्रदूषण, स्कूलों में इन गतिविधियों पर रोक लगी

18 Nov 2024 10:21 PM

गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्ध नगर वालों के लिए बड़ी खबर : जानलेवा स्तर पर प्रदूषण, स्कूलों में इन गतिविधियों पर रोक लगी

यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित है। सभी प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। और पढ़ें