क्रिकेट मैच खेलने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद रविवार देर रात थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले, इस दौरान पथराव...
Hapur News : क्रिकेट मैच खेलने को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे
Jul 22, 2024 15:12
Jul 22, 2024 15:12
ये है पूरा मामला
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर क्रिकेट खेलने को लेकर थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात के दो पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर मामला शांत करा दिया था। जिसके बाद सभी युवक अपने-अपने घर लौट गए थे। देर रात दोनों पक्षों के लोग फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडों चलें। युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। पथराव में इसरार और इमरान घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी का कहना है फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें