हापुड़ में डबल मर्डर से मची सनसनी : गला घोंटकर की गई थी मां-बेटी की हत्या, मकान से दुर्गंध आने के बाद पहुंची पुलिस

गला घोंटकर की गई थी मां-बेटी की हत्या, मकान से दुर्गंध आने के बाद पहुंची पुलिस
UPT | हापुड़ में डबल मर्डर से मची सनसनी

Sep 29, 2024 15:09

हापुड़ के एक गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां लंबे वक्त से बंद पड़े मकान में मां-बेटी का शव मिला है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है और उसमें से दुर्गंध आने लगी थी।

Sep 29, 2024 15:09

Short Highlights
  • हापुड़ में डबल मर्डर से मची सनसनी
  • गला घोंटकर की गई थी मां-बेटी की हत्या
  • बेटी के साथ रहती थी महिला
Hapur News : हापुड़ के एक गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां लंबे वक्त से बंद पड़े मकान में मां-बेटी का शव मिला है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है और उसमें से दुर्गंध आने लगी थी। आस-पास रहने वाले लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर देखा, तो इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेटी के साथ रहती थी महिला
ये पूरा मामला हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा का है। यहां स्थित सहारा सिटी कॉलोनी में 60 वर्षीय महिला अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। शनिवार को मकान से तेज दुर्गंध उठने लगी थी। इसके बाद पड़ोस के रहने वाले सलीम प्रधान ने 112 डायल कर पुलिस को मामले की सूचना दी। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से मकान का गेट नहीं खुला था और उस पर बाहर से ताला लटका हुआ था।



ताला तोड़कर अंदर घुसी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मकान का ताला तोड़वाया और अंदर दाखिल हुई। वहां सामने की ओर रखी चारपाई पर मां और बेटी का शव पड़ा हुआ था। शवों के हाथ बंधे हुए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक नवे एएसपी विनीत भटनागर और सीओ अनीता चौहान को सूचना दी। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

4 महीने पहले लिया था प्लॉट
जानकारी के मुताबिक महिला ने करीब 4 महीने पहले ही इलाके में प्लॉट लिया था और यहां पर मकान बनाकर रहने लगी थी। महिला की बेटी की दो शादियां हुई थीं। लेकिन उसके दोनों पति शाकिर और समीर छोड़कर चले गए थे। हालांकि बताया जा रहा है कि समीर कुछ दिनों से उन्हीं के पास रह रहा था। पुलिस ने बताया कि मां-बेटी की हत्या गला दबाकर की गई थी

Also Read

बिना मेरठ प्रशासन की सहमति के क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रम पर रोक, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति जरूरी

22 Dec 2024 10:44 AM

मेरठ Meerut News : बिना मेरठ प्रशासन की सहमति के क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रम पर रोक, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति जरूरी

उन्होंने समस्त संबंधित आयोजकों को आदेश भेजकर निर्देशित किया कि वे किसी भी कार्यक्रम (नव वर्ष की पूर्व संध्या, क्रिसमस इवेन्ट, मेले तथा किसी भी प्रकार के रंगा-रंगा कार्यक्रम के आयोजन, पर प्रवेश शुल्क पर 18 प्रतिशत जीएसटी देय और पढ़ें