हापुड़ में बेहोशी की हालत मिले युवक-युवती : हरियाणा के रहने वाले है प्रेमी युगल, जुलाई से थे फरार

हरियाणा के रहने वाले है प्रेमी युगल, जुलाई से थे फरार
UPT | कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर

Aug 12, 2024 18:39

गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट स्थित बलवापुर मार्ग पर बेहोशी की हालत में मिले युवक-युवती प्रेमी युगल हैं। वह दोनों हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं, उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए थे और आशंका है उन्हें मृत समझकर ही छोड़ा गया था।

Aug 12, 2024 18:39

Short Highlights
  • हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले है प्रेमी युगल
  • मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा इलाज
Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के ब्रजघाट स्थित बलवापुर मार्ग पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहाँ एक युवक और युवती को बेहोशी की हालत में पाया गया, जो बाद में हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले प्रेमी युगल निकले। दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए थे, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हमलावरों ने उन्हें मृत समझकर छोड़ दिया था। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें देखकर पुलिस को शव मिलने की सूचना दी थी। युवक की जेब में मिली एक पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उनकी पहचान की और परिजनों को सूचित किया। वर्तमान में, दोनों घायलों का मेरठ के एक अस्पताल में गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है

क्या है पूरा मामला 
पुलिस ने बताया शनिवार को लोगों ने ब्रजघाट के बलवापुर मार्ग पर युवक-युवती के शव पड़े होने की सूचना दी थी, उनको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां पर डॉक्टरों ने उनके जीवित होने की बात कही। गंभीर हालत के चलते उनको मेरठ मेडिकल में भर्ती करा दिया दिया था। युवक की जेब से एक कागज मिला था, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा था। उसपर संपर्क करने पर युवक-युवती की पहचान रोहतक के रहने वाले सनी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ रोहतक थाने में जुलाई में युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। दोनों युवक-युवती का मेरठ अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इन एंगल पर पुलिस कर रही जांच 
घायल युवक-युवती के संदर्भ में पुलिस का मानना था कि यह एक्सीडेंट हो सकता है। पुलिस की थ्योरी को हालात और डॉक्टरों की रिपोर्ट ने झुठला दिया। उक्त प्रेमी युगल के पास कोई वाहन नहीं था। उनके पास मोबाइल या कोई अन्य सामान भी नहीं था। वहीं दोनों के केवल सिर पर गंभीर चोट थी, उसके अलावा शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। वहीं उपचार कर रहे डॉक्टर का मानना है कि सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किए गए हैं। यह वाहन से गिरकर चोट लगने के घाव जैसे नहीं है। ऐसे में पुलिस आनर किलिंग और लूट के एंगल पर भी जांच कर रही है। 

पुलिस का बयान 
गढ़ सर्किल के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया उनके होश में आने पर ही पूरी घटना की सच्चाई पता चल सकेगी। इस संबंध में रोहतक थाने में मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा और युवती के परिजन मेरठ अस्पताल पहुंच गए हैं।

Also Read

फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

22 Nov 2024 09:14 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : फर्जी आईपीएस बनकर पुलिस आयुक्त पर बनाया घोटालेबाज दोस्त को छुडवाने का दबाव, एक गलती ने खोली पूरी पोल

पुलिस आयुक्त अजय मिश्र से फर्जी आईपीएस अनिल कटियाल मुलाकात करने पहुंचा। पुलिस आयुक्त ने भी उसे वरिष्ठ अधिकारी समझकर सम्मान दिया। जब वह जाने लगा तो उसने पुलिस आयुक्त के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। इसके बाद उनको शक हो गया। और पढ़ें