हापुड़ में जमकर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर : कई इलाकों में हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, बिना स्वीकृति के निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी

कई इलाकों में हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, बिना स्वीकृति के निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी
UPT | अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

Dec 27, 2024 12:00

एचपीडीए सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। जिसके बाद टीम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। रमेश और मोहम्मद सज्जाद द्वारा 4 हजार वर्ग मीटर भूमि पर किया जा रहा अवैध निर्माण।

Dec 27, 2024 12:00

Hapur News : पिलखुआ विकास प्राधिकरण (Hapur-Pilkhua Development Authority) ने एक बार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान 8 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने 42200 वर्ग मीटर जमीन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

क्या है पूरा मामला
एचपीडीए सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। जिसके बाद टीम ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। रमेश और मोहम्मद सज्जाद द्वारा 4 हजार वर्ग मीटर भूमि पर किया जा रहा अवैध निर्माण। न्यू छिद्दापुरी में हाजी एहसान और हाजी रफीक द्वारा 5 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण। वासिफ अली और नदीम खान द्वारा 10 हजार वर्ग मीटर भूमि पर अवैध निर्माण। गांव पबला में इंद्रराज, रोहताश, मोहम्मद शहजाद और विनोद कुमार द्वारा 6 हजार वर्ग मीटर पर किए गए अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।



यहां भी हुई कार्रवाई
शिव कुमार और हाजी शकील द्वारा 4 हजार 200 वर्ग मीटर पर अवैध निर्माण किया गया। पीपलाबंदपुर गांव में सुनील कुमार द्वारा 3 हजार वर्ग मीटर पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा पवन कुमार, देवी सिंह तोमर और हाजी हसीन द्वारा 8 हजार वर्ग मीटर और पबला रोड पर अमित राणा और शिवकुमार द्वारा 2 हजार वर्ग मीटर पर किए गए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा। ये सभी प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य कर रहे थे। इनके अलावा अवैध निर्माण कार्य करने वाले सभी लोगों को चेतावनी भी दी गई।

Also Read

1.37 करोड़ रुपये का जुर्माना, कंपनी ने नहीं किया सेवाओं पर कर का भुगतान!

27 Dec 2024 11:43 PM

मेरठ नोएडा में TCS को CGST का बड़ा झटका : 1.37 करोड़ रुपये का जुर्माना, कंपनी ने नहीं किया सेवाओं पर कर का भुगतान!

देश की अग्रणी आईटी कंपनियों में से एक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को बड़ा झटका लगा है। सीजीएसटी (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर) नोएडा कार्यालय ने कंपनी पर ₹1.37 करोड़ का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। और पढ़ें