हापुड़ में नाबालिग से रेप : रिश्ते में लगने वाले दादा ने दिया घटना को अंजाम, सात माह की गर्भवती हुई किशोरी

रिश्ते में लगने वाले दादा ने दिया घटना को अंजाम, सात माह की गर्भवती हुई किशोरी
UPT | थाना बहादुरगढ़

Aug 02, 2024 11:55

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में लगने वाले दादा (पिता का फूफा) ने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर सात माह की गर्भवती कर दिया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित...

Aug 02, 2024 11:55

Hapur News : थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते में लगने वाले दादा (पिता का फूफा) ने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर सात माह की गर्भवती कर दिया। मामले का खुलासा होने पर पीड़ित के ताऊ ने बहादुरगढ़ थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला 
एक गांव के व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की उसकी भतीजी 15 वर्ष की है, बीमारी के कारण उसकी भतीजी के करीब 10 साल पहले माता पिता का निधन हो गया था, जो हापुड़ क्षेत्र के एक गांव में रहते थे। जिसके बाद उसका रिश्ते में लगने वाला बाबा बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में ले आया। आरोप है कि कुछ दिन से किशोरी के पेट में दर्द हो रहा था, जिसका एक जगह पर अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि वह सात माह की गर्भवती है। किशोरी ने परिजनों द्वारा किए गए पूछताछ में बताया कि करीब सात माह पहले उसके रिश्ते में लगने वाले 65 वर्षीय दादा ने उसके साथ रेप किया था, उसके बाद भी कई बार घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता के ताऊ ने पीडि़ता की तरफ से आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।

ये भी पढ़ें : Lucknow News : पीएम मोदी के उपनाम पर अभद्र टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की ओर से जवाब दाखिल, 31 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

पुलिस का बयान 
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सा एक्ट और रेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, किशोरी का मेडिकल परीक्षण पुलिस द्वारा कराया जा रहा है, वहीं आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है।

Also Read

जिला अस्पताल में रोज लग रहे 100 से अधिक एंटी रेबीज इंजेक्शन

17 Sep 2024 09:52 PM

मेरठ मेरठ में पिटबुल और रॉटविलर का बच्चों पर अटैक : जिला अस्पताल में रोज लग रहे 100 से अधिक एंटी रेबीज इंजेक्शन

कुत्तों के काटने की घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत है। कोई अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। बता दें सूर्यापुरम कॉलोनी में छह महीने पहले कुत्ते के काटने से एक किशोर की मौत हो चुकी है।  और पढ़ें