Hapur News : गढ़ मेला के लिए हर आधे घंटे में रोडवेज बस, यूपीएसआरटीसी ने बढ़ाए बसों के फेरे

गढ़ मेला के लिए हर आधे घंटे में रोडवेज बस, यूपीएसआरटीसी ने बढ़ाए बसों के फेरे
UPT | गढ़ मेला के लिए रीजन के हर डिपो से आधे घंटे के अंतराल पर रोडवेज बसें उपलब्ध हैं।

Nov 11, 2024 23:46

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जाने के लिए गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, बुलंदशहर, हापुड़, खुर्जा बस अड्डा पर हर आधे घंटे में बस मिलेंगी। यह बसें 12 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान रोडवेज कुल 250 बसों के फेरे बढ़ाएगा। 

Nov 11, 2024 23:46

Short Highlights
  • 14 और 15 को है गढ़ मेला में मुख्य स्नान
  • 12 नवंबर से रोडवेज बसें लगाएंगी अतिरिक्त फेरे
  • हापुड़ और गाजियाबाद से उपलब्ध रहेंगी रोडवेज 
Garh Mela 2024 : गढ़ मेला में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद रोडवेज रीजन ने अपनी तैयारी की है। इस बार गढ़ मेला के लिए रीजन के हर डिपो से आधा घंटे के अंतराल पर रोडवेज बसें उपलब्ध होंगी।  रोडवेज के गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 और 15 नवंबर को है। इससे पहले श्रद्धालु गढ़ और अनूपशहर के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जाने के लिए गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, बुलंदशहर, हापुड़, खुर्जा बस अड्डा पर हर आधे घंटे में बस मिलेंगी। यह बसें 12 नवंबर से 16 नवंबर तक चलेंगी। इस दौरान रोडवेज कुल 250 बसों के फेरे बढ़ाएगा। 

12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे
गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि मुख्य स्नान 14 और 15 नवंबर को है। इससे पहले श्रद्धालु गढ़ और अनूपशहर के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए 12 नवंबर से बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे। इनमें लोनी-15, साहिबाबाद- 15, कौशांबी- 30, गाजियाबाद- 40, साहिबाबाद- 35, बुलंदशहर- 40, कौशांबी- 30, हापुड़- 45 की बसें चलेंगी। उन्होंने बताया कि बुलंदशहर बस अड्डा से स्याना-अनूपशहर-गढ़, कौशांबी बस अड्डा से मुरादनगर-मोदीनगर-हापुड़-गढ़, गाजियाबाद और मोहननगर बस अड्डा से गढ़, हापुड़ और खुर्जा बस अड्डा से अनूपशहर-गढ़ के लिए यात्रियों को बस मिलेंगी। 

Also Read

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

21 Nov 2024 09:27 PM

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा : एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती, हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार

परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें