हापुड़ पहुंचे वन मंत्री अरुण कुमार : जंगली जानवरों की दहशत पर बोले- सीएम योगी बेहद संवेदनशील

जंगली जानवरों की दहशत पर बोले- सीएम योगी बेहद संवेदनशील
फ़ाइल फोटो | हापुड़ पहुंचे वन मंत्री अरुण कुमार

Sep 05, 2024 18:16

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार सिंह ने जंगली जानवरों के हमलों पर बड़ा बयान दिया। वह हापुड़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे को लेकर बेहद संवेदनशील हैं

Sep 05, 2024 18:16

Short Highlights
  • हापुड़ पहुंचे वन मंत्री अरुण कुमार
  • जानवरों से बचने के दिए टिप्स
  • आदित्यनाथ को बताया संवेदनशील
Hapur News : उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार सिंह ने जंगली जानवरों के हमलों पर बड़ा बयान दिया। वह हापुड़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुद्दे को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि वन्य जीवों और मनुष्यों के बीच संघर्ष को हर हाल में रोकना है और इस दिशा में कड़े कदम उठाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों के हमले की घटनाओं के मद्देनजर, सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मंत्री बोले- पकड़ने का प्रयास जारी
वन मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वन विभाग के अधिकारी लगातार वन्य जीवों को पकड़ने में जुटे हुए हैं। हाल ही में बिजनौर में 20 से ज्यादा तेंदुए पकड़े गए हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है। मंत्री ने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहना चाहिए और जब भी बाहर निकलें, लाठी साथ रखें। इससे न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि जंगली जानवरों को भी यह एहसास होगा कि आप खाली हाथ नहीं हैं। इस तरह की सावधानियों से जानवरों के हमलों से बचने में मदद मिल सकती है।

जानवरों से बचने के दिए टिप्स
वन मंत्री अरुण कुमार सिंह ने लोगों को जंगली जानवरों के हमलों से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई जंगली जानवर हमला करता है, तो लोगों को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। लाठी लेकर चलना और वन विभाग को तुरंत सूचित करना जरूरी है ताकि वे उस जानवर को पकड़ सकें। मंत्री ने बताया कि लाठी वाले व्यक्ति पर तेंदुए जल्दी हमला नहीं करते, इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए लाठी रखना लाभकारी हो सकता है।

योगी आदित्यनाथ को बताया संवेदनशील
मंत्री ने जंगली जानवरों के हमलों से हुई मौतों को लेकर सरकार की संवेदनशीलता की बात भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विषय पर बेहद संवेदनशील हैं और बहराइच में जानवरों के हमलों से हुई मौतों के लिए तत्काल मुख्यमंत्री आपदा कोष से पांच लाख रुपये की राहत राशि दी जा रही है। मंत्री ने जंगली जानवरों की हत्या न करने की अपील की और कहा कि सबको जीवित रहने का अधिकार है।

Also Read

बागपत के आला टीले पर खुदाई में मिले महाभारत कालीन सभ्यता के बर्तन

15 Jan 2025 12:50 PM

बागपत पश्चिमी यूपी में 4000 साल पुरानी सभ्यता का नया रहस्य : बागपत के आला टीले पर खुदाई में मिले महाभारत कालीन सभ्यता के बर्तन

पश्चिमी यूपी के बागपत जिले के तिलवाड़ा गांव में महाभारत कालीन सभ्यता के प्रमाण मिले हैं। खुदाई में 4000 साल पुराने मृदभांड, शवाधान स्थल और जानवरों की हड्डियां पाई गईं, जिनकी बनावट सिनौली साइट से मेल खाती है। और पढ़ें