हापुड़ से खौफनाक वीडियो : महिला पर टूट पड़ा कुत्तों का झुंड, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

महिला पर टूट पड़ा कुत्तों का झुंड, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
UPT | सीसीटीवी फुटेज

Mar 13, 2024 13:32

हापुड़ जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें बराही मोहल्ले की मंदिर वाली गली में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। बता दें की आवारा कुत्ते सड़क पर निकलने वाले...

Mar 13, 2024 13:32

Hapur news : हापुड़ जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें बराही मोहल्ले की मंदिर वाली गली में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। बता दें की आवारा कुत्ते सड़क पर निकलने वाले राहगीरों पर कभी भी हमला कर देते हैं। वहीं कुत्तों द्वारा महिला पर हमले का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मोहल्ले से निकलकर जा रही महिला पर कुत्ते किस कदर टूट पड़ते हैं। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। 
 

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, शहर के बराही मोहल्ले में आवारा कुत्तों का झुंड आए दिन लोगों पर हमला करता हुआ देखा गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों के लिए यहां से निकलना चुनौती बना हुआ है। वहीं मंदिर वाली गली के हालात तो ऐसे हैं कि यहां के कुत्ते कभी भी हमलावर और आक्रामक हो जाते हैं। स्थानीय निवासी सागर वर्मा ने बताया कि मोहल्ले में आने-जाने वाले लोगों पर कुत्तों का झुंड कभी भी हमला कर देता है और उन्हें काट लेता है। अगर आसपास कोई ना हो तो ये कुत्ते उसे नोंच खाएं।

आसपास के लोग बचाते हैं
बताया गया कि मोहल्ले से एक महिला गुजर रही थी कि तभी कुत्तो के झुंड नें उस पर हमला कर दिया। महिला बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद कुत्तो को वहां से भगाया गया। बताते चलें कि हाल ही में इन्होंने एक व्यक्ति और एक महिला पर भी हमला किया था। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। कुत्तों के इन हमलों से परेशान स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को बाहर भेजने में उन्हें डर लगा रहता है, कहीं कुत्ते हमला न कर दें। यह तस्वीर सिर्फ बराही मोहल्ले की ही नहीं बल्कि हापुड़ के लगभग हर मोहल्ले की है, जहां कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं। लोगों का कहना है कि अगर कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।

Also Read

कृषि भूमि अधिग्रहण की सीमा बढ़ाने की तैयारी, विकास परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

7 Jul 2024 07:16 PM

गौतमबुद्ध नगर गौतम बुद्ध नगर के लिए बड़ी खबर : कृषि भूमि अधिग्रहण की सीमा बढ़ाने की तैयारी, विकास परियोजनाओं को मिलेगी रफ्तार

राज्य मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार इस जिले में औद्योगीकरण के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण की वर्तमान अधिकतम सीमा को बढ़ाने पर विचार कर रही है। और पढ़ें