हापूड़ में दूध लेकर घर जा रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने कुंडल झपट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत बदमाश वहां से फरार हो गए।
Hapur News : दूध लेने जा रही महिला के कुंडल पर बदमाशों ने मारा झपट्टा, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात
Jul 09, 2024 14:40
Jul 09, 2024 14:40
- बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरकर हुई घायल
- घटना से इलाके में दहशत का माहौल
इस तरह घटना को दिया अंजाम
दरअसल, पिलखुवा के मोहल्ला मोहन नगर के रहने वाले अंकित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां निशा सिंघल दूध लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में आरआर स्कूल के पीछे रजनी विहार मोहल्ले में कोहिनूर स्कूल के पास जैसे ही उनकी मां वहां पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी मां के कुंडल छीन लिए। बाइक सवार ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठे युवक ने कुछ भी नहीं लगाया था। आरोपी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।
पुलिस ने दिया बयान
महिला के साथ हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। अंकित ने बताया कि यह घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।
Also Read
13 Jan 2025 09:42 PM
पंजाबी समाज के लोगों ने 'सुंदर मुंदरिये होए तेरा कौन बेचारा हो...' गाना गाकर लोहड़ी मनाईं। मेरठ में रात में पंजाबी बाहुल्य इलाकों में अलाव जलाकर मूंगफली और रेवड़ियां बांटी गई। और पढ़ें