Hapur News : दूध लेने जा रही महिला के कुंडल पर बदमाशों ने मारा झपट्टा, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

दूध लेने जा रही महिला के कुंडल पर बदमाशों ने मारा झपट्टा, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात
UPT | घटना की शिकार बुजुर्ग महिला

Jul 09, 2024 14:40

हापूड़ में दूध लेकर घर जा रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने कुंडल झपट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत बदमाश वहां से फरार हो गए।

Jul 09, 2024 14:40

Short Highlights
  • बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरकर हुई घायल
  • घटना से इलाके में दहशत का माहौल
Hapur News : पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रजनी विहार में दूध लेकर घर जा रही एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने कुंडल झपट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद तुरंत बदमाश वहां से फरार हो गए। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस  छीना-झपटी के दौरान बुजुर्ग महिला सड़क पर गिरकर घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस तरह घटना को दिया अंजाम 
दरअसल, पिलखुवा के मोहल्ला मोहन नगर के रहने वाले अंकित सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां निशा सिंघल दूध लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में आरआर स्कूल के पीछे रजनी विहार मोहल्ले में कोहिनूर स्कूल के पास जैसे ही उनकी मां वहां पहुंची, तभी बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी मां के कुंडल छीन लिए। बाइक सवार ने हेलमेट लगाया हुआ था, जबकि पीछे बैठे युवक ने कुछ भी नहीं लगाया था। आरोपी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गए।

पुलिस ने दिया बयान 
महिला के साथ हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। अंकित ने बताया कि यह घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पिलखुवा सर्किल की डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।

Also Read

बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस से धक्का-मुक्की हुई... छत पर चढ़कर लगाया झंडा

23 Oct 2024 03:57 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का हंगामा : बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस से धक्का-मुक्की हुई... छत पर चढ़कर लगाया झंडा

बुधवार को नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में सैकड़ों किसान हरौला बारात घर से पैदल मार्च करते हुए प्राधिकरण पहुंचे। और पढ़ें