Meerut News : होली पर कायम रही 100 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की परंपरा, निकला पंचायती जुलूस

होली पर कायम रही 100 साल पुरानी अंग्रेजों के जमाने की परंपरा, निकला पंचायती जुलूस
UPT | मेरठ के लालकुर्ती बड़ा बाजार से निकलता एतिहासिक पंचायती जुलूस।

Mar 25, 2024 18:48

जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी साथ रहा। पंचायती मंदिर से शुरू हुआ जुलूस लाल कुर्ती बड़ा बाजार से होता हुआ छोटा बाजार---

Mar 25, 2024 18:48

Short Highlights
  • एतिहासिक जुलूस में शामिल हुए लालकुर्ती के लोग
  • जहां से निकला जुलूस रंगों की होली खेलनी हुई बंद
  • प्रतिवर्ष होली पर निकाला जाता है पूरे लालकुर्ती में जुलूस
Meerut : मेरठ के लालकुर्ती पंचायती मंदिर से हर बार की तरह ही इस बार भी ऐतिहासिक जुलूस निकाला गया। हर बार की तरह इस बार जुलूस गाजे बाजे के साथ निकाला गया। जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी साथ रहा। पंचायती मंदिर से शुरू हुआ जुलूस लाल कुर्ती बड़ा बाजार से होता हुआ छोटा बाजार पर खतम हुआ।

बैंड बाजा की धुन पर जमकर गुलाब उड़ा और टिशु के फूलों का पानी
इस दौरान बैंड बाजा की धुन पर जमकर गुलाब उड़ा और टिशु के फूलों का पानी से होली खेली गई। जुलूस निकालने की परंपरा 100 साल पुराना है।अंग्रेजों के शासनकाल से यह जुलूस निकालने की परंपरा चली आ रही है। जिस इलाके से जुलूस निकलता है उसके बाद वहा होली नहीं खेली जाती है।

जहां से निकलता है जुलूस बंद हो जाता है रंग खेलना
बताया जाता है कि जुलूस निकालने की परंपरा करीब 100 साल पुरानी है। जुलूस जिस इलाके से निकलता है उस इलाके में होली पर रंग खेलना बंद हो जाता है और लोग बिना रंगों की होली में एक दूसरे के गले मिलते हैं। जुलूस रंगों की होली पर दिन में 12 बजे शुरू होता है और पूरे लालकुर्ती में घूमकर करीब 2.30 बजे समाप्त होता है।

जुलूस के दौरान इसमें शामिल लोगों पर छत से पानी और रंग डाला जाता है। जुलूस में शामिल लोग सभी से गले मिलते हैं और उन पर रंगों की बौछार करते जाते हैं। 

Also Read

 वकीलो के अंदोलन को लेकर पूर्व बार अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित

23 Nov 2024 10:30 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : वकीलो के अंदोलन को लेकर पूर्व बार अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी गठित

अगर कोई अपना चेंबर खोलता है या फिर प्रैक्टिस करता पाया जाता है तो उसको 5000 रुपये का जुर्माना देना होगा। और पढ़ें