आज सुबह औघडनाथ मंदिर में औघडदानी बाबा का श्रृंगार और आरती हुई। उसके बाद मंदिर कपाट दर्शन पूजन के लिए खोल दिए गए।
Sawan Shivratri 2024 : मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में शिवरात्रि पर शिवभक्तों की भारी भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच चढ़ाया हाजिरी जल
Aug 03, 2024 01:54
Aug 03, 2024 01:54
- डीएम और एसएसपी सुबह से जांच रहे सुरक्षा व्यवस्था
- मंदिर के बाहर एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी
- मेरठ के अन्य शिवमंदिरों में भी भक्तों की भीड़
डीएम और एसएसपी पहुंचे मंदिर
मेरठ डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉक्टर विपिन टाडा भी औघड़नाथ मंदिर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष हिदायतें भी दीं। भोलेनाथ को समर्पित सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है। सावन माह में पड़ने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व है। सावन शिवरात्रि तिथि पर विधि अनुसार भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। आज शुक्रवार सावन की शिवरात्रि मनाई जा रही है।
भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं
मान्यताओं के अनुसार, सावन शिवरात्रि पर जो शिव भक्त सच्चे मन से भगवान शिव एवं शिव परिवार की पूजा करता है उसके कष्ट दूर होते हैं। इसके साथ कहा जाता है कि सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। शनिवार को सावन मास की शिवरात्रि पर मेरठ के लगभग हर शिव मंदिर में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा है। शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा की। शिव भक्तों ने शिवलिंग पर जल, दूध, भांग, धतूरे, फूल-फल इत्यादि चढ़ाकर भक्त भगवान शिव की आराधना की।
हिंदू पंचांग में साल में 12 शिवरात्रि होती हैं
पंडित मूलचंद्र ने बताया कि हिंदू पंचांग में साल में 12 शिवरात्रि होती हैं, लेकिन इनमें से दो शिवरात्रि को खास महत्व दिया जाता है। जिनमें एक सावन की शिवरात्रि और दूसरी फाल्गुन की शिवरात्रि होती है। सावन शिवरात्रि के दिन विधि-विधान से शिव की पूजा की जाती है। मेरठ में सदर स्थित विल्वेश्वर महादेव मंदिर, स्वयं भू मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।
Also Read
23 Nov 2024 12:34 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें