'मेरी आंखों का तारा ही मुझे अब आंख दिखाता है, जिसे हर खुशी दी, वही अब हर गम से मिलाता है।' कवि दिनेश रघुवंशी की कविता ग्रेटर नोएडा स्थित रामलाल वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों पर सटकी बैठती है। यहां रह रहे बुजुर्गों की...
Noida News : जिंदा को नहीं, पूर्वजों को खुश करने में लगी हैं संतानें, दुख भरी है इन बुजुर्गों की दास्तान...
Sep 20, 2024 21:51
Sep 20, 2024 21:51
पिता के श्राद्ध पर मां को घर ले गया बेटा
दिल्ली निवासी 65 वर्षीय मीना शर्मा का बेटा उनको श्राद्ध पक्ष में घर ले गया। वह एक साल से वृद्धाश्रम में रह रहीं हैं। मीना ने बताया कि पति का निधन हो चुका है। बेटा अपने पिता के श्राद्ध पर मुझे लेने के लिए आया है।
मां के श्राद्ध पर आई पिता की याद
जेवर के रहने वाले केशव अग्रवाल दो साल से ग्रेटर नोएडा के वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेटा दो साल से उन्हें सिर्फ अपनी मां के श्राद्ध पर याद करता है। वह श्राद्ध पक्ष पर मुझे ले जाता है, लेकिन उसके बाद फिर से घर में हालात ऐसे हो जाते हैं कि न चाहते हुए भी आश्रम आना पड़ता है।
बुजुर्ग जोह रहे हैं अपनों की बांट
वृद्धाश्रम में रहने वाले कुछ बुजुर्ग अपनों की बांट जोह रहे हैं। आश्रम के गेट पर उनकी निगाहें आज भी अपनों की राह देख रहीं हैं। श्राद्ध पक्ष में कई बुजुर्गों के घर जाने से कई बुजुर्गों को अपनों की याद सता रही है। वह भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनके बच्चों को भी उनकी याद आएगी।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें