Kakori Train incident : काकोरी ट्रेन कांड की याद दिलाएगी ‘काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस’, आज मनाई जा रही 100 वीं वर्षगांठ

काकोरी ट्रेन कांड की याद दिलाएगी ‘काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस’, आज मनाई जा रही 100 वीं वर्षगांठ
UPT | काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ

Aug 09, 2024 09:19

राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी और शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों व अमृत वाटिकाओं में 100-100 पौधे लगाए जाएंगे।

Aug 09, 2024 09:19

Short Highlights
  • मेरठ मंडल के सभी जिलों में निकाली जाएगी रैली
  • मेरठ शहीद स्मारक और अमृत सरोवरों में लगाए जाएंगे पौधे 
  • स्कूली बच्चों को दिखाई जाएगी ट्रेन में लगी प्रदर्शनी 
Kakori Shauryagatha Express : आज शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। काकोरी शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक के साथ मेरठ सहित सभी जिलों में बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा आज से 15 अगस्त तक मेला और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वीरों व शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम की अभिलेख प्रदर्शनी और शहीद स्मारकों, अमृत सरोवरों व अमृत वाटिकाओं में 100-100 पौधे लगाए जाएंगे।

आज नौ अगस्त से कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आज नौ अगस्त से कार्यक्रमों की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय रेलवे के सहयोग से काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस चलाई जा रही है। इसके माध्यम से स्कूली बच्चों, युवाओं समेत समाज के सभी तबकों के लोगों को काकोरी ट्रेन घटना से परिचित कराया जाएगा।

12 डिब्बो वाली काकोरी शौर्यगाथा ट्रेन
12 डिब्बो वाली काकोरी शौर्यगाथा ट्रेन उत्तर प्रदेश के  हर जिले में दो दिन रुकेगी। जिसमें काकोरी शौर्यगाथा पर आधारित प्रदर्शनी होगी। काकोरी शौर्यगाथा एक्सप्रेस में सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता और जीवन गाथा पर आधारित गतिविधियां शामिल होंगी।

9 अगस्त 2024 को काकोरी शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक के
9 अगस्त 2024 को काकोरी शताब्दी वर्ष पर विशेष डाक के साथ बाइक रैली व अमृत वाटिकाओं में 100-100 पौधे लगाए जाएंगे। नौ अगस्त को पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 15 अगस्त के कार्यक्रम में नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसी के साथ विजेताओं को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Also Read

वीआईपी लाउंज, फ्री शटल सर्विस… विजिटर्स को मिलेगी वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी

24 Sep 2024 09:06 PM

गौतमबुद्ध नगर इंटरनेशनल ट्रेड शो का होगा आगाज : वीआईपी लाउंज, फ्री शटल सर्विस… विजिटर्स को मिलेगी वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी

25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 (यूपीआईटीएस-2024) के भव्य आयोजन के दौरान योगी सरकार विजिटर्स के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रही है। और पढ़ें