थाने से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी । इन चौकियों के अन्तर्गत पडने वालो गांवों की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पायेगी
Meerut News : मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बनाई गई 03 अस्थायी पुलिस चौकी
Nov 16, 2024 09:22
Nov 16, 2024 09:22
- कानून व्यवस्था दुरूस्त और अपराध रोकने को किया पुलिस चौकी का गठन
- घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद करेंगी अस्थायी पुलिस चौकी
- एसएसपी ने अम्बेड़कर चौक, नंगलाताशी, खडौली में बनाई अस्थाई पुलिस चौकी
थाने से अधिक दूरी होने के कारण
थाने से अधिक दूरी होने के कारण क्षेत्रवासियों द्वारा काफी समय से पुलिस चौकी का गठन किये जाने की भी मांग की जा रही थी । इन चौकियों के अन्तर्गत पडने वालो गांवों की जनता पुलिस चौकियों में जाकर अपनी समस्याओं को आसानी से बता पायेगी एवं पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा । घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं एवं अपराधियों पर भी प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा।
चौकी अम्बेड़कर चौक क्षेत्र
चौकी अम्बेड़कर चौक क्षेत्र में पड़ने वाले गांव/कालोनियों का विवरणः-* ग्राम लाला मौहम्मदपुर (सम्पूर्ण गांव), कस्बा कासमपुर (कुल 31 गली), सुन्दर नगर (कुल 07 गली), सिल्वर सिटी कालोनी, डिफेन्स एन्कलेव सी-पॉकेट, डिफेन्स रेजीडेन्स कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, सम्पूर्ण गंदा आबू का नाला कासमपुर से लाला मौहम्मपुर तक, श्रद्धा एन्कलेव।
चौकी क्षेत्र नंगलाताशी
चौकी क्षेत्र नंगलाताशी में पड़ने वाले गांव/कालोनियों का विवरणः-* ग्राम ड़ाबका, ग्राम दायमपुर, ग्राम जंगेठी, ग्राम बटजेवरा, ग्राम नंगलाताशी, सांईधाम कालोनी, बैंक कालोनी, गायत्री हॉट, वैष्णोधाम कॉलोनी, शिवधाम कॉलोनी, सैनिक विहार ब्लाक- ए.बी.सी, लक्ष्मीनगर, अशोकनगर, गणपतिनगर. दीवानचन्द एन्कलेव, ड्रीमसिटी, ग्रीन ड्रीमसिटी, गणपति एन्कलेव, टीचरर्स कालोनी, कृष्णानगर, किंग पार्क, श्रद्धापुरी फेस-2 बी तथा ई ब्लाक, नन्दपुरी कालोनी, आर्क सिटी।
चौकी ख़डौली क्षेत्र
चौकी ख़डौली क्षेत्र में पड़ने वाले गांव/कालोनयिों का विवरणः-* ग्राम पठानपुरा, ग्राम खडौली, वन्डरसिटी कालोनी, सागा हेवीटेट, सोल्सर एन्कलेव, लेखानगर, भोला रोड़, संत विहार, संगम विहार, दीप विहार, लवकुश विहार, कृष्णा विहार, नन्द विहार, नारायण गार्ड़न, श्रीधाम कालोनी (अपार्टमेन्ट), राणा फार्म हाउस कालोनी, संगम टावर, बालाजी पुरम कालोनी (दोपहिया रोड़), आनन्द विहार कालोनी।
Also Read
16 Nov 2024 07:13 PM
सदर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में भव्य रोड शो किया... और पढ़ें