कार्तिक पूर्णिमा मेला 2024 : मखदूमपुर गंगा मेला में आग से ना हो कोई हादसा, फायर विभाग ने संभाला मोर्चा

मखदूमपुर गंगा मेला में आग से ना हो कोई हादसा, फायर विभाग ने संभाला मोर्चा
UPT | कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मखदूमपुर गंगा मेला में मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी देते फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारी।

Nov 14, 2024 09:56

अग्निशमन विभाग द्वारा मखदूमपुर मेला में संचालित दुकानों पर फायर एक्सटिग्यूशर, पानी रखवाए गए हैं। इसके अलावा प्राकृतिक रूप में मौजूद बालू का प्रयोग कर आग बुझाने के तरीके तथा मेला में अग्निसुरक्षा हेतु ‘क्या करे-क्या न करें' का पैम्फलेट वितरित

Nov 14, 2024 09:56

Short Highlights
  • टैंट और दुकानों में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर से हो सकता है हादसा
  • मखदूमपुर में गंगा के किनारे बनी टैंट नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़
  • फायर विभाग की कई टीमें और फायर टेंडर मेले में तैनात  
Kartik Purnima Mela 2024 : मेरठ के मखदूमपुर में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगा हुआ है। गंगा के किनारे रेत पर चारों ओर टैंट नगरी बसी हुई है। गंगा किनारे बसी टैंट नगरी का विहंगम दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेला मखदूमपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है।

कार्तिक पूर्णिमा मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ
इसी कड़ी में कार्तिक पूर्णिमा मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला,मॉकड्रिल आयोजित कर एलपीजी गैस सिलेण्डर एवं टैन्ट में लगी आग को बुझाने के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दे रहा है। मेला परिसर में उपस्थित दुकानदारों एवं टैंट में निवास कर रहे लोगों को आग से निपटने के लिए प्रशिक्षण देते हुए उनको पैम्फलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है।

दुकानों पर फायर एक्सटिग्यूशर, पानी रखवाए गए हैं
अग्निशमन विभाग द्वारा मखदूमपुर मेला में संचालित दुकानों पर फायर एक्सटिग्यूशर, पानी रखवाए गए हैं। इसके अलावा प्राकृतिक रूप में मौजूद बालू का प्रयोग कर आग बुझाने के तरीके तथा मेला में अग्निसुरक्षा हेतु ‘क्या करे-क्या न करें' का पैम्फलेट वितरित कर अग्नि रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ कार्यरत फायर कर्मियों की मीटिंग कर, निर्देशित किया गया कि मेला परिसर में लगातार अग्नि सुरक्षा के लिये प्रचार-प्रसार कर मेला में आये लोगो को जागरूक करते रहे तथा सर्तकता बनाये रखे।
 

Also Read

'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

14 Nov 2024 09:40 PM

मेरठ Meerut News : 'वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता' कार्यशाला में SEBI और NSE के विशेषज्ञों ने छात्रों को बताए निवेश के टिप्स

SEBI और NSE के विशेषज्ञ राजीव जैन ने निवेश और बचत के विभिन्न तरीकों जैसे अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में छात्रों को जानकारी दी। और पढ़ें