UP Police Constable Recruitment Exam : यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा देने से पहले जान लें पूरी गाइडलाइन, इन सामान के साथ नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री

यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा देने से पहले जान लें पूरी गाइडलाइन, इन सामान के साथ नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में एंट्री
UPT | UP Police Constable Recruitment Exam की तैयारियों को परखते जिलाधिकारी मेरठ और एसएसपी

Aug 19, 2024 02:38

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने आने वाले अभ्यार्थी को पूरी सावधानी बरतनी होगी। नकल करने या परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Aug 19, 2024 02:38

Short Highlights
  • पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बनाई रणनीति 
  • पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान धूप का चश्मा पहनने पर रोक 
  • मेरठ में यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की तैयारियां शुरू 
UP Police Constable Recruitment Exam : आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती लिखित परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मेरठ में पुलिस और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जिलाधिकारी मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, कमांंडेंट 44 बटालियन मेरठ व अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा Durgabari A.B Girls Inter College का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बनाए 35 केंद्र
बनाए गए हैं। परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी। पांच दिन तक परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। मेरठ में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। परीक्षा में डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) लगाए जाएंगे। इस बार इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर कड़ाई से रोक होगी। अभ्यार्थी धूप का चश्मा भी नहीं लगा सकेंगे। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार के चश्मा या लेंस को ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ उन परीक्षार्थियों को छूट मिलेगी जिनकी नजरें कमजोर हैं। 

मेरठ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक
पुलिस भर्ती परीक्षा के बारे में मेरठ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। एसएसपी और डीएम ने अधिकारियों को बताया कि परीक्षा पर शासन की सीधी नजर होगी। पिछली बार परीक्षा रद्द हो गई थी।

अभ्यर्थी को रखना होगा इन बातों का ध्यान
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा देने आने वाले अभ्यार्थी को पूरी सावधानी बरतनी होगी। नकल करने या परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करने पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा केंद्र के अंदर कागज, कैलकुलेटर, पेंसिल बॉक्स, धूप के चश्मे, वॉलेट, आभूषण, टोपी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस,खाद्य सामग्री, यूएसबी,  मोबाइल, चाबियां, कैमरा, हेल्थ बैंड, डिजिटल पेन, आदि पूर्णत: प्रतिबंधित हैं। अभ्यर्थी को सिर्फ प्रवेशपत्र और आईडी लेकर आएं।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें