Meerut News : घर में सो रहे बच्चे को तेंदुआ ने खींचने की कोशिश की, जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां

घर में सो रहे बच्चे को तेंदुआ ने खींचने की कोशिश की, जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां
UPT | गांव में तेंदुआ

Sep 10, 2024 23:23

बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इससे गांव में डर व्याप्त है। आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण सतर्क हो गए।

Sep 10, 2024 23:23

Short Highlights
  • हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव का मामला
  • वन विभाग ने घटना से किया इंकार 
  • 10 साल के बच्चे के पैर पकड़कर खींचने की कोशिश 
Meerut News : मेरठ के हस्तिनापुर कस्बे के लतीफपुर गांव में देर रात एक तेंदुआ पहुंच गया। ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ ने आंगन में सो रहे दस साल के बच्चे गुरचरण को खींचने की कोशिश की। बच्चे की मां आवाज सुनकर जाग गई और तेंदुआ से अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए भिड़ गई। शोर होने और गांव में ग्रामीणों के जागने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। हालांकि वन विभाग की टीम ने जांच के बाद कहा कि मौके से तेंदुए के पंजे के निशान नहीं मिले हैं।

दूसरी चारपाई पर दस साल का बेटा गुरचरण सो रहा था
गांव लतीफपुर के कंकरखेड़ा मोहल्ले में रहने वाली सोनी कौर ने बताया कि सोमवार रात वह चारपाई पर लेटीं थीं। उनके पास दूसरी चारपाई पर दस साल का बेटा गुरचरण सो रहा था। इस दौरान एक तेंदुआ उनके घर में पहुंचा। तेंदुए ने गुरचरण के पैर पकड़कर खींचने की कोशिश की। गुरचरण रोने लगा तो सोनी कौर ने शोर मचा दिया और वो तेदुआ से भिड़ गई। लोगों की आवाज और शोर सुनकर तेंदुआ भाग गया।

ग्रामीण लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए
ग्रामीण लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए। कुछ देर में पूरे गांव में तेंदुआ आने की जानकारी हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इससे गांव में डर व्याप्त है। आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण सतर्क हो गए। ग्राम प्रधान दिलदार सिंह और ग्रामीण तेंदुए को खोजने के लिए लाठी-डंडे लेकर निकल गए।

टीम लतीफपुर गांव में मौके भेजी गई है
देर रात तक ग्रामीण गांव में लाठी-डंडे लेकर घूमते रहे। तेंदुए का कोई अता-पता नहीं चला। कुछ लोग भेड़िया आने की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर टीम लतीफपुर गांव में मौके भेजी गई है। टीम ने वहां जांच की है। लेकिन वहां तेंदुए के पंजे के निशान नहीं मिले। इससे गांव में तेंदुआ आने की पुष्टि नहीं होती। 

Also Read

गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

22 Nov 2024 03:10 PM

गाजियाबाद Ghaziabad news : गाजियाबाद में प्रदूषण रोकने को दिलशाद गार्डन से छपरौला तक ई-बस सेवा

ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें