बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इससे गांव में डर व्याप्त है। आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण सतर्क हो गए।
Meerut News : घर में सो रहे बच्चे को तेंदुआ ने खींचने की कोशिश की, जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ी मां
Sep 10, 2024 23:23
Sep 10, 2024 23:23
- हस्तिनापुर के लतीफपुर गांव का मामला
- वन विभाग ने घटना से किया इंकार
- 10 साल के बच्चे के पैर पकड़कर खींचने की कोशिश
दूसरी चारपाई पर दस साल का बेटा गुरचरण सो रहा था
गांव लतीफपुर के कंकरखेड़ा मोहल्ले में रहने वाली सोनी कौर ने बताया कि सोमवार रात वह चारपाई पर लेटीं थीं। उनके पास दूसरी चारपाई पर दस साल का बेटा गुरचरण सो रहा था। इस दौरान एक तेंदुआ उनके घर में पहुंचा। तेंदुए ने गुरचरण के पैर पकड़कर खींचने की कोशिश की। गुरचरण रोने लगा तो सोनी कौर ने शोर मचा दिया और वो तेदुआ से भिड़ गई। लोगों की आवाज और शोर सुनकर तेंदुआ भाग गया।
ग्रामीण लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए
ग्रामीण लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए। कुछ देर में पूरे गांव में तेंदुआ आने की जानकारी हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इससे गांव में डर व्याप्त है। आसपास के गांवों में रहने वाले ग्रामीण सतर्क हो गए। ग्राम प्रधान दिलदार सिंह और ग्रामीण तेंदुए को खोजने के लिए लाठी-डंडे लेकर निकल गए।
टीम लतीफपुर गांव में मौके भेजी गई है
देर रात तक ग्रामीण गांव में लाठी-डंडे लेकर घूमते रहे। तेंदुए का कोई अता-पता नहीं चला। कुछ लोग भेड़िया आने की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों की सूचना पर टीम लतीफपुर गांव में मौके भेजी गई है। टीम ने वहां जांच की है। लेकिन वहां तेंदुए के पंजे के निशान नहीं मिले। इससे गांव में तेंदुआ आने की पुष्टि नहीं होती।
Also Read
22 Nov 2024 03:10 PM
ई-बस का सफर आसान बनाने के लिए शासन की ओर से वन यूपी वन कार्ड जारी किया गया है। कार्ड से यात्रा करने पर यात्री को टिकट की राशि में 10 फीसदी की छूट मिलती है और पढ़ें