अर्द्ध सैनिक कैंटीन और आबकारी के समस्त प्रकार के फुटकर एवं थोक अनुज्ञापन अथवा मदिरा बिकी के अन्य सभी संस्थानों में मादक पदार्थों की बिकी पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा
Liquor Shops News : यूपी में आज रात 10 बजे से बंद हो जाएंगी शराब और बियर की दुकानें, आर्मी कैंटीनों पर भी नहीं बिकेगी शराब
Aug 15, 2024 02:05
Aug 15, 2024 02:05
- एक दिन पहले पूरे राज्य में शराब और बियर की दुकानें होगीं बंद
- मेरठ जिला आबकारी अधिकारी ने शराब ठेकेदारों को जारी किए आदेश
- ड्राई डे के दिन शराब तस्करी रोकने को आबकारी की टीम तैनात
शराब, भांग, बियर की दुकानें बंद
मेरठ सहित प्रदेश के सभी जिलों में 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब और बियर की दुकानें बंद रहेंगी। इसको लेकर जिलों में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस की शर्तों के अनुसार हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस (15 अगस्त, 2024) के अवसर पर जनपद मेरठ में संचालित समस्त आबकारी अनुज्ञापनों यथा देशी शराब, विदेशी मदिरा,बियर,मॉडल शॉप,भांग,ताड़ी,बार अनुज्ञापन,बाण्ड अनुज्ञापन बीडब्लूएफएल-2ए, 2बी,2सी,2डी,एफएल-1,1ए,थोक अनुज्ञापन एफ0एल0-2/2बी/सी०एल०-2/-बी०आई०ओ० -1/एफ0एल0-9/9ए/मिथाइल एल्कोहल सम्बन्धी अनुज्ञापनों / एफ० एल०-39, 40, 41 एवं 49/ सीएसडी डिपो एवं समस्त सैन्य, अर्द्ध सैनिक कैंटीन और आबकारी के समस्त प्रकार के फुटकर एवं थोक अनुज्ञापन अथवा मदिरा बिकी के अन्य सभी संस्थानों में मादक पदार्थों की बिकी पूर्णतया निषिद्ध रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।
तस्करी रोकने के लिए टीम तैनात
आबकारी विभाग ने ड्राई डे के दिन शराब की तस्करी रोकने के लिए टीमें तैनात की हैं। जिला आबकारी अधिकारी मेरठ प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी छुटे या ओवररेट में ड्राई डे वाले दिन शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शराब की तस्करी को रोकने के लिए आबकारी प्रवर्तन दल की कई टीमें गठित की गई हैं जो सभी सर्किलों में तैनात रहेंगी। खादर क्षेत्र में भी विशेष नजर रखी जाएगी।
Also Read
16 Dec 2024 09:42 PM
धरनारत किसानों की मांग थी अधिग्रहित की गई जमीन में प्लॉट भी दिया जाए और उनको बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि भी दी जाए। किसानों ने इस दौरान प्राधिकरण अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। और पढ़ें