Meerut News : मेरठ में हाईवे और एक्सप्रेस वे के जरिए शराब तस्करी, परतापुर क्षेत्र बना अवैध शराब का हब

मेरठ में हाईवे और एक्सप्रेस वे के जरिए शराब तस्करी, परतापुर क्षेत्र बना अवैध शराब का हब
UPT | पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Nov 06, 2024 22:41

परतापुर और टीपी नगर थाना क्षेत्रों में देशी अवैध शराब और हरियाणा की शराब की खेप एक्सप्रेस वे और हाईवे के  जरिए लाकर खपाई जा रही है। आए दिन पुलिस की छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी जा रही है।

Nov 06, 2024 22:41

Short Highlights
  • थाना परतापुर और टीपी नगर में अवैध शराब के कई अड्डे
  • पुलिस ने चेकिंग के दौरान टेट्रा पैके के साथ तस्कर गिरफ्तार किया
  • टीपी नगर क्षेत्र में कई बार पकड़ी जा चुकी है नकली शराब 
Meerut News : मेरठ के थाना परतापुर और टीपी नगर अवैध शराब तस्करी का हब बने हुए हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शराब तस्करी नहीं रूक रही है। परतापुर और टीपी नगर थाना क्षेत्रों में देशी अवैध शराब और हरियाणा की शराब की खेप एक्सप्रेस वे और हाईवे के  जरिए लाकर खपाई जा रही है। आए दिन पुलिस की छापेमारी में अवैध शराब पकड़ी जा रही है।

एक शराब तस्कर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार
थाना परतापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्कर के पास से 24 टेट्रा पैक देशी शराब मिस इण्डिया मार्का बरामद हुई है। बताया जाता है कि शराब तस्कर अपने झोले में टेट्रा पैक देशी शराब को भरकर परतापुर और टीपी नगर थाना क्षेत्रों में सप्लाई करता था।

टेट्रा पैक को झोले में भरकर पैदल ही आसपास के इलाकों में सप्लाई
पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए शराब तस्कर शराब की बोतलों और टेट्रा पैक को झोले में भरकर पैदल ही आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था।  शराब तस्कर का नाम अनिल पुत्र शिवबरन निवासी जमातनगर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष है। शराब तस्कर को ब्रजविहार कालोनी वाला रास्ते पर टेट्रा पैक देशी शराब मिस इण्डिया मार्का सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें