बदलता उत्तर प्रदेश : पांच हाईवे से जुड़े मेरठ के चारों ओर बनेगा लूप वे

पांच हाईवे से जुड़े मेरठ के चारों ओर बनेगा लूप वे
UPT | मेरठ हापुड रोड पर इंटरचेंज पर होता निर्माण कार्य।

Nov 06, 2024 09:51

सिसौली के पास से ही भावनपुर होते हुए सलारपुर तक 12.028 किमी. के करीब सड़क का निर्माण चल रहा है। इसकी लागत 992 करोड़ आंकी गई है, जिसे फरवरी 2025 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है।

Nov 06, 2024 09:51

Short Highlights
  • रिंग रोड का काम करेंगी लूप वे सड़कें
  • 2025 तक काम पूरा होने की संभावना
  • मेरठ में हर ओर से होगी मजबूत कनेक्टिविटी
Meerut News : आने वाले समय में मेरठ के चारों ओर हाईवे का जाल बिछ जाएगा। मेरठ से हर ओर यातायात कनेक्टिविटी मजबूत होगी। मेरठ के सभी हाईवे एक दूसरे से जोड़े जा रहे हैं। ऐसे में लूप-वे की तरह ये सड़कें आउटर रिंग रोड का काम करेंगी। इससे शहर के भीतर से होकर जाना जरूरी नहीं होगा। इससे शहर में लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी। वहीं शहर के भीतर जाए बिना ही लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। माना जा रहा मार्च-2025 तक ये काम पूरा हो जाएगा।

इन पांच हाईवे से जुड़ रहा मेरठ 
मेरठ जिला पांच नेशनल हाईवे से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत एनएच-235, एनएच-58, एनएच-119, एनएच-709 ए तथा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। इन सभी हाईवे को एक दूसरे से लूप वे के माध्यम से जोड़ने का खर्च लगभग 990 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। गढ़ मुक्तेश्वर एनएच 9 से मेरठ आने वाले एनएच-709ए पर तेजी से काम चल रहा है। इसके तहत गढ़ रोड पर सिसौली के पास इंटरचेंज बनाया जा रहा है। जो कि मेरठ-हापुड़ एनएच-235 के लिए सड़क तैयार की जा रही है। लूप-वे के तहत सिसौली से होते हुए हापुड़ रोड पर लोहियानगर के पास मौजूदा नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के पास जुड़ेगा। इसकी लंबाई करीब छह किलोमीटर है। यहीं से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पांचवें चरण का काम तेजी से चल रहा है। 

शहर के भीतर आने की जरूरत नहीं
लूप-वे के आकार लेते ही हापुड़, गढ़ मुक्तेश्वर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बागपत सहित अन्य जगह जाने के लिए शहर के भीतर आने जरूरत नहीं होगी, समय भी 30 से 40 फीसदी कम लगेगा। वहीं, नरहेड़ा के पास पांचवें फेज का दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है। यहीं से सीधे दिल्ली आ-जा सकेंगे। ऐसे ही गढ़ रोड को मवाना रोड से भी जोड़ा जा रहा है। 

भावनपुर से सलारपुर तक 12 किमी लंबा लूप वे
सिसौली के पास से ही भावनपुर होते हुए सलारपुर तक 12.028 किमी. के करीब सड़क का निर्माण चल रहा है। इसकी लागत 992 करोड़ आंकी गई है, जिसे फरवरी 2025 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है। सलारपुर में भी इंटरचेंज प्रस्तावित है, जहां से दौराला के पास से होते हुए एनएच-58 पर सड़क मिलेगी। इस पर अभी काम शुरू होने में थोड़ा समय लगेगा।

Also Read

17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

23 Nov 2024 12:34 AM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो एक्वा लाइन का विस्तार : 17.435 किमी लंबी परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी, विधायकों ने सीएम का जताया आभार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो रेल सेवा के विस्तार का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। और पढ़ें