उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ टीम ने मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया...
बड़ी खबर : पुलिस भर्ती पेपर लीक का मास्टरमाइंड राजीव मेरठ से गिरफ्तार
Apr 03, 2024 12:08
Apr 03, 2024 12:08
और भी परीक्षाओं को करा चुका है लीक
बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की एक अन्य टीम भी आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन सफलता नोएडा एसटीएफ को मिली। गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर चुका है। पुलिस पिछले कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। नोएडा एसटीएफ ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी आरोपी जा गया है जेल
आपको बता दें कि पहले भी यह एनएचएम घोटाले में ग्वालियर और यूपी टेट पेपर लीक मामले में कौशांबी से जेल जा चुका है। अब तक मेरठ एसटीएफ की टीम ने पेपर लीक मामले में 54 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ एएसपी का बयान
एसटीएफ एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल की शाम एसटीएफ को इनपुट मिला था कि पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने वाला आरोपी राजीव नयन मिश्रा मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में है। इसके बाद एसटीएफ ने मेरठ की लोकल पुलिस को सूचना दी और खुद मौके पर पहुंची। इसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read
23 Nov 2024 11:40 AM
संगठन लोगों में धार्मिक चेतना जगाने में सफल रहा है। उसी के चलते दिल्ली.एनसीआर में ऐसे सैकडों मठ.मंदिरों की रक्षा हो सकी, जिन्हें अवैध बताकर ध्वस्त कराने का षडयंत्र किया जा रहा था। और पढ़ें