UP Constable Recruitment Exam : आज जारी होगी आंसर शीट, ऐसे करें अपने उत्तरों का मिलान, भर्ती बोर्ड ने मांगी आपत्तियां

आज जारी होगी आंसर शीट, ऐसे करें अपने उत्तरों का मिलान, भर्ती बोर्ड ने मांगी आपत्तियां
UPT | UP Constable Recruitment Exam

Sep 12, 2024 00:07

आंसर-की आज बुधवार से जारी की जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड को अपनी आपत्तियां 11 सितंबर से 19 सितंबर तक भेज सकते हैं।

Sep 12, 2024 00:07

Short Highlights
  • यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से मांगी आपत्तियां
  • आंसर शीट से अपने दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकेंगे
  • वेबसाइट पर दर्ज करा सकेंगे अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां 
Meerut News : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की आंसर शीट जारी होने की तिथि घोषित कर दी गई है। इस आंसर शीट जारी होने के बाद अभ्यार्थी अपनी प्रति उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी बोर्ड को भेज सकेंगे अपनी आपत्तियां
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की आज बुधवार से जारी की जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड को अपनी आपत्तियां 11 सितंबर से 19 सितंबर तक भेज सकते हैं।

पुलिस भर्ती परीक्षा 10 पालियों में हुई
उत्तर प्रदेश सिपाही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा अगस्त माह में पांच अलग-अलग तिथियों 23, 24, 25 ,30 तथा 31 को संपन्न हुई थी। पुलिस भर्ती परीक्षा 10 पालियों में हुई थी। पुलिस भर्ती परीक्षा की सभी पालियों में प्रश्न-पत्र अलग-अलग थे। परीक्षा होने के बाद बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी को अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर बुधवार से अपलोड किया जाएगा। 

वेबसाइट पर दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्तियां
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित किया कि अगर किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के संबंध में कोई विसंगति मिलती है तो वह अपनी आपत्ति को सूचना के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की मदद से लॉगिन करना होगा। जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी अपने प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी देख सकेंगे। आपत्तियां समय सारिणी में निर्धारित अंतिम तिथि की रात 12 बजे तक भेजी जा सकेंगी।

परीक्षा की तिथि (दोनों पाली) आपत्तियां प्रस्तुत करने का तिथि
23 अगस्त       --                  11 सितंबर से 15 सितंबर तक
24 अगस्त       --                  12 सितंबर से 16 सितंबर तक
25 अगस्त       --                  13 सितंबर से 17 सितंबर तक
30 अगस्त       --                  14 सितंबर से 18 सितंबर तक
31 अगस्त       --                  15 सितंबर से 19 सितंबर तक

Also Read

शाहीन बाग और किसान आंदोलन वाली गलती ना दोहराए हिंदू समाज - यति नरसिंहानंद गिरी

22 Nov 2024 02:44 PM

गाजियाबाद Ghaziabad News : शाहीन बाग और किसान आंदोलन वाली गलती ना दोहराए हिंदू समाज - यति नरसिंहानंद गिरी

उन्होंने कहा कि शाहीन बाग और किसान आंदोलन के समय सरकार इस्लामिक जिहादियों और राष्ट्रविरोधी शक्तियों की भीड़ से डर गई थी। और पढ़ें