केसीसी, स्वनिधि, जनधन खाते तथा पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए ऋण के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Meerut News : मेरठ कैंट विधायक और जिलाधिकारी ने की सरकार की प्राथमिकता वाले ऋण प्रकरणों की समीक्षा
Jun 22, 2024 03:02
Jun 22, 2024 03:02
- विधायक की अध्यक्षता में हुई डीएलएससी की बैठक
- जिलाधिकारी ने बैंकों को ऋण बांटने के मामले में दिए निर्देश
- लंबित और अस्वीकृत ऋण की मांगी बैंकवार पूरी डिटेल
बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे, सॉयरन लगवाए जाए
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी बैंक शाखाओं में सीसीटीवी कैमरे, सॉयरन लगवाए जाए। आरसेटी द्वारा कितने लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा उनमें से कितने लाभार्थियों को ऋण देकर लाभान्वित किया गया, के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने केसीसी, स्वनिधि, जनधन खाते तथा पशुपालन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए ऋण के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पात्र लाभार्थियों को ऋण की सुविधा नियत समय में उपलब्ध कराने के निर्देश
विधायक ने विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को ऋण की सुविधा नियत समय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए लक्ष्य को समयान्तर्गत पूरा करना सुनिश्चित किया जाये। जिससे कि जनहित में सरकार की मंशा अनुरूप लाभार्थियों को ऋण की सुविधा मिल सके। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर एसके मजूमदार सहित संबंधित बैंकों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 03:28 PM
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। और पढ़ें