Meerut News : अमृत भारत योजना में शामिल हुआ मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन, 473 करोड़ रुपये से बनेगा विश्वस्तरीय

अमृत भारत योजना में शामिल हुआ मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन, 473 करोड़ रुपये से बनेगा विश्वस्तरीय
UPT | Meerut City Railway Station

Feb 20, 2024 09:58

मेरठ का रेलवे स्टेशन चार मंजिला बनेगा। इसमें नीचे रेलवे स्टेशन और ऊपर आलीशान होटल बनेगा। जिसमें यात्री अपनी सुविधा के अनुसार ठहर सकेंगे।

Feb 20, 2024 09:58

Short Highlights
  • अमृत भारत योजना में देश के 500 से अधिक रेलवे स्टेशन शामिल 
  • पीएम मोदी करेंगे मेरठ रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्धाटन 
  • रंग लाया राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी का प्रयास
Meerut News : मेरठ का सिटी रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। मेरठ ही नहीं बल्कि देश के 500 रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत शामिल किया गया है। इससे मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा। इसके लिए केंद्र सरकार से 473 करोड़ रुपये मिले हैं। मेरठ रेलवे रेलवे स्टेशन के निर्माण का शुभारंभ पीएम मोदी इसी माह वर्चुअल तरीके से करेंगे। 

1857 क्रांति की थीम पर होगा निर्माण 
मेरठ रेलवे स्टेशन का निर्माण 1857 क्रांति की थीम पर होगा। ये जानकारी राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दी। उन्होंने बताया कि वो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मिले थे। उन्होंने मेरठ रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं दिलवाने की मांग रखी थी। जिसके लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मेरठ सिटी स्टेशन के नए निर्माण के लिए 473 करोड़ रुपए जारी किए हैं। 
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के अंत तक अमृत भारत योजना के अंतर्गत देश के 500 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल पुनः निर्माण का शुभारंभ करेंगे। इसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन शामिल होगा। 

नीचे स्टेशन और ऊपर आलीशान होटल बनेगा 
मेरठ का रेलवे स्टेशन चार मंजिला बनेगा। इसमें नीचे रेलवे स्टेशन और ऊपर आलीशान होटल बनेगा। जिसमें यात्री अपनी सुविधा के अनुसार ठहर सकेंगे। बता दें सिटी रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए पहले 210 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ था। विगत दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिटी स्टेशन का भ्रमण कर मेरठ सिटी स्टेशन को विश्व स्तर का बनाने की घोषणा की थी। उसी के अनुसार रेलवे स्टेशन निर्माण के लिए बजट बढ़ाया गया है।

राज्यसभा सदस्य डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अक्तूबर में रेल मंत्री से भेंट कर सिटी स्टेशन के पुनर्निर्माण की मांग की थी। जिस पर विचार करने के बाद रेल मंत्री ने मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया। अब मेरठ का रेलवे स्टेशन भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगा। 

Also Read

गाजियाबाद में मां ने छह माह की मासूम बेटी का कत्ल कर शव कब्रिस्तान में दफनाया

18 Jan 2025 11:16 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : गाजियाबाद में मां ने छह माह की मासूम बेटी का कत्ल कर शव कब्रिस्तान में दफनाया

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए डीएम गाजियाबाद से अनुमति ली जाएगी। और पढ़ें