यूपी का सबसे बड़े स्टांप घोटाला : दो आरोपी मेरठ से गिरफ्तार, ऐसे फर्जी ढंग से रजिस्ट्री कराते थे शातिर

दो आरोपी मेरठ से गिरफ्तार, ऐसे फर्जी ढंग से रजिस्ट्री कराते थे शातिर
UPT | Symbolic Image

Jan 06, 2025 15:13

डीएम दीपक मीणा ने तत्कालीन एआईजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषागार वरुण खरे और एसपी क्राइम अवनीश कुमार की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच कराई।

Jan 06, 2025 15:13

Short Highlights
  • यूपी के मेरठ में हुआ था सबसे बड़ा स्टांप घोटाला
  • डीएम की रिपोर्ट पर हुआ मुख्य आरोपी विशाल वर्मा पर मुकदमा
  • मुख्य आरोपी विशाल वर्मा अभी तक फरार 
Meerut News : यूपी के मेरठ में अब तक के सबसे बड़े स्टांप घोटाला मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपी राहुल वर्मा निवासी प्रवेश विहार थाना मेडिकल और राहुल वर्मा निवासी रिठानी परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया है। मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक मेरठ में हुए फर्जी स्टांप मामले में की गई रजिस्ट्री दोनों आरोपी गवाह बनते थे। मुख्य आरोपी विशाल वर्मा की तलाश में पुलिस की तीन टीम दबिश दे रही हैं। मुख्य आरोपी विशाल वर्मा पर 25 हजार का ईनाम पुलिस पहले ही घोषित कर चुकी है। 

दो साल पहले अगस्त 2023 में दर्ज हुआ था मुकदमा
मेरठ में हुए फर्जी स्टांप घोटाला ममले में जाली स्टांप से रजिस्ट्री कराने का मुकदमा दो साल पहले अगस्त 2023 में सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया था। एडीएम वित्त व रजिस्ट्री विभाग से रजिस्ट्री कराने वालों को अर्थदंड सहित रिकवरी के नोटिस भेजने शुरू किए गए है।

फर्जी स्टॉप पर अपनी रजिस्ट्री कराई
जिन व्यापारियों ने फर्जी स्टॉप पर अपनी रजिस्ट्री कराई हैं। वो महीनों से डीएम-एसएसपी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मामला तूल पकड़ने पर प्राक्कलन विधानसभा समिति ने इसका संज्ञान लिया। डीएम दीपक मीणा ने तत्कालीन एआईजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार, एडीएम वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी, मुख्य कोषागार वरुण खरे और एसपी क्राइम अवनीश कुमार की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच कराई।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व DGP की पत्नी से जमीन ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कमेटी रिपोर्ट के आधार पर
कमेटी रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाइन थाने में विशाल वर्मा और उसके कार्यालय में तैनात कर्मचारी राहुल वर्मा निवासी प्रवेश विहार मेडिकल और राहुल वर्मा पुत्र महेश निवासी रिठानी परतापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 

Also Read

युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

8 Jan 2025 12:38 AM

हापुड़ हापुड़ में फैमस होने का जुनून : युवक ने थाना परिसर में ही बनाई वीडियो, अब पुलिस कर रही तलाश

फेमस होने के लिए युवा तरह-तरह की वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। कभी जान जोखिम में डालकर स्टंट करने का मामला सामने आता है तो कभी... और पढ़ें