बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व DGP की पत्नी से जमीन ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

नोएडा में पूर्व DGP की पत्नी से जमीन ठगी, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
UPT | Symbolic Image

Jan 06, 2025 10:28

महिला ने नोएडा में एक प्लॉट खरीदा था और उसकी रजिस्ट्री भी कराई थी, लेकिन 2020 में रिटायरमेंट के बाद जब वह अपनी संपत्ति देखने पहुंचीं तो ज़मीन पर किसी और का कब्जा पाया। चार साल तक पुलिस से मदद की...

Jan 06, 2025 10:28

Noida News : असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) की पत्नी के साथ ज़मीन ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने नोएडा में एक प्लॉट खरीदा था और उसकी रजिस्ट्री भी कराई थी, लेकिन 2020 में रिटायरमेंट के बाद जब वह अपनी संपत्ति देखने पहुंचीं तो ज़मीन पर किसी और का कब्जा पाया। चार साल तक पुलिस से मदद की गुहार लगाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
पत्नी ने बताया कि उन्होंने पहले ज़मीन की रजिस्ट्री कराई थी और सभी आवश्यक दस्तावेज़ भी जुटाए थे, लेकिन जब वे वापस आईं तो उनकी ज़मीन का कोई अता-पता नहीं था। इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने चार साल तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण उन्हें न्याय पाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। अदालत ने उनकी याचिका पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक आदेश दिए और पुलिस को इस मामले में FIR दर्ज करने के लिए कहा। अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और ज़मीन ठगी में शामिल होने के आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है।

चार साल तक लटका रहा मामला
पीड़िता ने कोर्ट को बताया कि जमीन खरीदने के बाद उन्होंने इसे सुरक्षित मानकर नोएडा से असम लौटने का फैसला किया था, लेकिन जब वर्ष 2020 में वह जमीन देखने आईं तो पाया कि जमीन पर कब्जा नहीं था और न ही इसके कोई निशान बचे थे। चार साल तक पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद उन्हें राहत मिली।

जांच में जुटी पुलिस
नोएडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में जमीन के कागजात और रजिस्ट्री से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस ठगी के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। पूर्व DGP की पत्नी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने से ठगों को हिम्मत मिली। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें इंसाफ मिलेगा।

Also Read

मेरठ में दस दिन से लापता 9 साल के लकी का शव नाले में मिला, परिजनों ने किया एनएच 58 जाम

7 Jan 2025 09:46 PM

मेरठ Meerut News : मेरठ में दस दिन से लापता 9 साल के लकी का शव नाले में मिला, परिजनों ने किया एनएच 58 जाम

पल्लवपुरम फेज-दो की डबल स्टोरी निवासी आकाश सक्सेना का 9 वर्षीय बेटा लकी 28 दिसंबर को घर से बाहर खेलते हुए लापता हुआ था। और पढ़ें