उक्त मुकदमें लगभग 8,74,000 रुपये दुबई में आठ एटीएम मशीनों से निकाले गये हैं। अभियुक्तगण के सम्बध दुबई व आस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों से पाये गए हैं।
Meerut News : आस्ट्रेलिया से भारत पहुंचते ही मेरठ साइबर क्राइम के हत्थे चढ़ा साइबर ठग, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार
Nov 13, 2024 23:14
Nov 13, 2024 23:14
- मेरठ में डिजिटल अरेस्ट कर की थी 1.73 करोड रुपये की ठगी
- दुबई और आस्ट्रेलिया में रहकर शातिर भारत में दे रहे थे वारदातों को अंजाम
- दुबई में आठ एटीएम मशीनों से ठग ने निकाले 8.79 लाख रुपये
महाराष्ट्र में एक एफआईआर दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर सूरज प्रकाश निवासी पाडव नगर ने सूचना दी कि 17 सितंबर 2024 को आवेदक के पास अज्ञात मोबाइल नम्बर से कॉल आने पर अपने आप को टेलीकॉम विभाग से बताते हुए कहा कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर केनरा बैंक में एक खाता खोला गया है। जिससे मनी लॉड्ररिंग का पैसा आया है। आपके खिलाफ महाराष्ट्र में एक एफआईआर दर्ज हैं। इस प्रकार अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक से अलग-अलग बैंकों में पांच ट्राजेक्शन के माध्यम से कुल धनराशि 1,73,80,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 68/2024 धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66डी आईटी एक्ट में पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में धारा 338,340(2),61(2) भारतीय न्याय संहिता की बढोत्तरी की गयी ।
इमीग्रेशन क्लीयरेन्स के लिए दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उपस्थित
साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ की नियुक्त की गयी तीन पुलिस टीम में से एक टीम मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सुक्रीत सहगल पुत्र राजीव सहगल निवासी एफ-30 मोतीनगर थाना मोतीनगर वेस्ट दिल्ली (दिल्ली) जो कि दिनांक 12 नवंबर 2024 को शाम पांच बजे आस्ट्रेलिया से आने पर इमीग्रेशन क्लीयरेन्स हेतु दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उपस्थित होने की सूचना प्राप्त हुई। उसको इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 3 दिल्ली से गिरफ्तार किया गया हैं। उपरोक्त प्रकरण में अब तक थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल नौ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।
8,74,000 रुपये दुबई में आठ एटीएम मशीनों से निकाले गए
उक्त मुकदमें लगभग 8,74,000 रुपये दुबई में आठ एटीएम मशीनों से निकाले गये हैं। अभियुक्तगण के सम्बध दुबई व आस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों से पाये गए हैं। इस संबंध में गहनता से जांच की जा रही हैं। अभियुक्तगण विभिन्न खाता धारकों को लालच देकर बैंक में खाता खुलवाकर लोगों के साथ फ्रॉड कर रहे थे। अन्य वांछित अभियुक्ततों के विरूद्व थाना साइबर क्राइम, जनपद मेरठ पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुक्रीत सहगल पुत्र राजीव सहगल निवासी एफ-30 मोतीनगर थाना मोतीनगर वेस्ट दिल्ली है।
Also Read
21 Nov 2024 09:27 PM
परिवार एक रिश्तेदारी में हुए हल्दी कार्यक्रम से लौट रहा था। सभी एक ऑटो में सवार थे। इसी बीच ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडवल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8.20 बजे हुआ। और पढ़ें