जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, महिला बैरक आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया
Meerut News : जिला जज ने महिला बैरक में पूछा-खाना मिलता है, लेडी डॉक्टर आती है जांच के लिए!
Aug 30, 2024 23:23
Aug 30, 2024 23:23
- जिला जज, डीएम और एसएसपी ने किया जिला कारागार और संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण
- बायोमैट्रिक उपस्थिति, मुलाकात रजिस्टर का किया अवलोकन
- बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जाना
किशोरों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की
उन्होंने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा परिजनों की मुलाकात रजिस्टर,बायोमैट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नारी निकेतन व सूरजकुंड बाल गृह का निरीक्षण करने को पहुंचे
इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार वीरेश राज शर्मा, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके बाद जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी व एसएसपी नारी निकेतन व सूरजकुंड बाल गृह का निरीक्षण करने को पहुंचे। जहां पर जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं एसएसपी विपिन टाडा ने सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) व सूरजकुंड बाल गृह में उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन) में बच्चो को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारी को शौचालय आदि की मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये।
रसोईघर, शौचालय तथा कमरों का निरीक्षण किया
सूरजकुंड बालगृह पर जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने रसोईघर, शौचालय तथा कमरो का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जहां भी मरम्मत कार्य की आवश्यकता है। उसको तत्काल कराया जाये। उन्होंने बच्चों से वार्ता की तथा उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। निर्देश दिए कि बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर नारी निकेतन, सूरजकुंड बाल गृह का स्टाफ और संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
22 Nov 2024 02:21 PM
विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती का कार्य गोविंदपुरम अनाज मंडी में 23 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी जो कि मतगणना समाप्ति तक जारी रहेंगी। और पढ़ें