समस्त मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर पानी, शौचालय, साफ-सफाई रंगाई- पुताई इत्यादि व्यवस्था को समग्र रूप से तत्काल पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित...
Lok Sabha General Election 2024 : डीएम ने थाना व बूथ स्तर पर निर्वाचन तैयारी को परखा
Mar 13, 2024 16:17
Mar 13, 2024 16:17
- मेरठ में जोरों पर हैं लोकसभा समान्य निर्वाचन की तैयारी
- गुंडा एक्ट और शस्त्र जमा कार्यवाही पूरा करने के निर्देश
- एसडीएम और सीओ को कहा, क्षेत्र में रोज करें बैठक
क्रिटिकल वल्नरेबल बूथों का चिन्हांकन मानक के अनुसार
जिलाधिकारी ने थाना परतापुर में बैठक कर थाना स्तर पर की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिला बदर, गुंडा एक्ट, शस्त्र जमा किए जाने आदि की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कर ली जाए। इसके अलावा थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के समस्त बूथों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि क्रिटिकल वल्नरेबल बूथों का चिन्हांकन मानक के अनुसार हुआ है। डीएम ने कहा कि बूथ स्तर पर ग्रामीण लोगों के साथ मीटिंग कर तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
एसडीएम सदर एवं सीओ को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्ष एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन तैयारी को समग्रता से पूर्ण करें।
व्यवस्था को समग्र रूप से तत्काल पूर्ण कराया जाना
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर पानी, शौचालय, साफ-सफाई रंगाई- पुताई इत्यादि व्यवस्था को समग्र रूप से तत्काल पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान, जॉइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, एसडीएम सदर कमल किशोर, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष परतापुर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
23 Nov 2024 03:28 PM
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा रहा है। और पढ़ें