मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार देर रात रैन बसेरों के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान प्रभारी मंत्री को रैन बसेरों में गंदगी और ढेरों खामिया मिली। जिस पर उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई...
निरीक्षण पर निकले प्रभारी मंत्री : रैन बसेरे मिले खाली, कहीं नहीं दिखे अलाव, अधिकारियों की लगाई क्लास
Jan 17, 2024 14:19
Jan 17, 2024 14:19
प्रभारी मंत्री को रैन बसेरों में गंदगी और मिली खामिया।
अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार लाने की बात कही।
अचानक सर्किट हाउस पहुंचे प्रभारी मंत्री
मंत्री पशुधन और दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज और नागरिक सुरक्षा विभाग/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह मंगलवार की रात अचानक सर्किट हाउस पहुंच गए। सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया, डीएम दीपक मीणा, नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा के साथ बातचीत की। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने रात में ही रैन बसेरों का निरीक्षण करने की इच्छा जताई।
अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने महापौर, मेरठ महानगर अध्यक्ष और निगम अधिकारियों के साथ बस स्टैंड, मेरठ मेडिकल कॉलेज, शेरगढ़ी और तिरंगा गेट स्थित रैन बसेरों का दौरा किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री को कहीं पर कंबल नहीं मिले तो कहीं पर अलाव जलते नहीं दिखाई दिए। इस पर प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही और उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर हरपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Also Read
8 Jan 2025 04:58 PM
ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों को गति देने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया है। विकास योजनाओं के तहत सर्विस रोड, ड्रेन और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, और ड्रेन के निर्माण पर ध्य... और पढ़ें