ग्रेटर नोएडा के गांवों में होगा बड़ा विकास : सर्विस रोड, ड्रेन, स्ट्रीट लाइट सहित कई सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम

सर्विस रोड, ड्रेन, स्ट्रीट लाइट सहित कई सुविधाओं को मिलेगा नया आयाम
UPT | Symbolic Image

Jan 08, 2025 16:58

ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों को गति देने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया है। विकास योजनाओं के तहत सर्विस रोड, ड्रेन और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, और ड्रेन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है।

Jan 08, 2025 16:58

Short Highlights
  • विकास कार्यों में लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय
  • अधिसूचित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, और ड्रेन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित
  • शहर में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों को गति देने के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया है। विकास योजनाओं के तहत सर्विस रोड, ड्रेन और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अधिसूचित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, और ड्रेन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है। योजना के तहत सेक्टर टेकजोन-4 में 24, 30 और 60 मीटर चौड़ी सर्विस रोड के साथ जल निकासी के लिए आरसीसी ड्रेन का निर्माण, सेक्टर ओमेगा गोल्फ लिंक में पानी सप्लाई की मुख्य पाइप लाइन का रखरखाव आदि कार्य शामिल हैं। इसके लिए 14 निविदाएं जारी की गई हैं और काम अगले एक महीने में शुरू कर दिया जाएगा।

प्राधिकरण ने तैयार की कार्ययोजना
प्राधिकरण ने शहर में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार की है, जिसके तहत सड़क, बिजली, जलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट जैसी व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा। आवासीय सेक्टर गामा-1, 2, डेल्टा-1 और 2 में सामुदायिक भवनों के आंतरिक बिजली कार्य भी किए जाएंगे। इस पहल से शहरवासियों को बेहतर जीवन सुविधाएं मिलेंगी और शहर की बुनियादी ढांचे की स्थिति में सुधार होगा।

बोड़ाकी गांव में विकास कार्यों की शुरुआत
बोड़ाकी गांव में विभिन्न विकास कार्यों की योजना बनाई गई है, जिसमें बरातघर, सामुदायिक केंद्र और स्कूलों में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, श्मशान घाट और कब्रिस्तान में बिजली और स्ट्रीट लाइट के साथ हाई मास्ट लाइट लगाने का भी कार्य होगा। वहीं, सेक्टर जू-3 में प्रस्तावित 60 मीटर चौड़ी सड़क पर नई सर्विस रोड पर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-10 में नहर की तरफ 60 मीटर सड़क और सर्विस रोड पर भी स्ट्रीट लाइट का काम किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था बेहतर हो सकेगी।

दनकौर और ग्रेटर नोएडा में पौधरोपण
दनकौर के अस्तौली डंपिंग ग्राउंड में हाई मास्ट लाइट, एलईडी स्ट्रीट लाइट और 11 केवी लाइन का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही, सेक्टर नॉलेज पार्क-5 में डी पार्क का सिविल कार्य, सूरजपुर- कासना रोड से नटों की मढैया के बीच 80 मीटर चौड़ी सड़क की सेंट्रलवर्ज साइट पटरी और पार्कों में पौधरोपण और तार फेंसिंग का कार्य भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सेक्टर बीटा-1, बीटा-2, डेल्टा-1 और डेल्टा-3 में पेड़-पौधों और लॉन के सिविल कार्यों का भी आयोजन होगा। प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना, एके सिंह ने बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य सेक्टरों और देहात क्षेत्रों में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करना है।

Also Read

भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम का हुआ एलान, महिला को भी मिला स्थान

9 Jan 2025 09:58 AM

गाजियाबाद Ghaziabad News : भाजपा मंडल अध्यक्षों के नाम का हुआ एलान, महिला को भी मिला स्थान

सूची में पुराने मंडल अध्यक्षों में तीन मंडल अध्यक्षों को पुनः सूची में शामिल किया गया है। जिनमें कवि नगर से राहुल तोमर, क्रॉसिंग से धर्मेंद्र कुमार और शहर मंडल से महिमा गुप्ता है। और पढ़ें