Meerut News : मेरठ आने से पहले जान लें यातायात डायवर्जन, चार दिन बदली रहेगी कैंट की ट्रैफिक व्यवस्था

मेरठ आने से पहले जान लें यातायात डायवर्जन, चार दिन बदली रहेगी कैंट की ट्रैफिक व्यवस्था
UPT | मेरठ कंकरखेड़ा फ्लाईओवर।

Mar 09, 2024 18:33

510 आर्मी वर्कशाप से सब एरिया कैन्टीन मॉल रोड तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसके सम्बन्ध में यातायात संचालन हेतु यातायात का डायवर्जन...

Mar 09, 2024 18:33

Short Highlights
  • 510 आर्मी वर्कशॉप से सब एरिया कैंटीन तक सड़क निर्माण
  • ट्रैफिक व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस तैनात
  • भारी वाहनों का दिन और रात में पूरी तरह से रहेगा प्रतिबंध
Meerut News : मेरठ में कल 10 मार्च की सुबह 6.00 बजे से 14 मार्च की सुबह 6 बजे तक कैण्ट बोर्ड द्वारा कैण्ट में कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर के पास स्थित 510 आर्मी वर्कशाप से सब एरिया कैन्टीन मॉल रोड़ तक सड़क मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसके सम्बन्ध में यातायात संचालन हेतु यातायात का डायवर्जन किया गया है। आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि इस अवधि मे असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग का प्रयोग न करें। यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस की ड्यूटी लगायी जाएगी।

सरधना फ्लाईओवर पर वाहन प्रतिबंधित
सरधना फ्लाईओवर से सब एरिया कैण्टीन मॉल रोड़ व आरवीसी कट रूड़की रोड़ तक भारी वाहनों,ट्रैक्टर ट्राली,कैण्टर व कमर्शियल वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से दिन व रात्रि में प्रतिबन्धित रहेगा। सरधना बाईपास फ्लाईओवर से ऐसे दो पहिया,चार पहिया निजी वाहन जिन्हें टैंक चौराहा या सब एरिया कैण्टीन की तरफ होते हुए शहर की तरफ जाना है। ऐसे दो पहिया,चार पहिया निजी वाहन 510 आर्मी वर्कशाप से दाहिने मुड़कर फ्लाईओवर के सहारे चलकर रेलवे स्टेशन से शहीद चौक, मॉल रोड, टैंक चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य की तरफ जायेंगे।

निजी वाहन टैंक चौराहा से सब एरिया कैण्टीन होते हुए मॉल रोड 
मेरठ की तरफ से सरधना फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले दो पहिया,चार पहिया निजी वाहन टैंक चौराहा से सब एरिया कैण्टीन होते हुए मॉल रोड शहीद चौक कैण्ट रेलवे स्टेशन के सामने होते हुए कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर से दाहिने मुड़कर 510 आर्मी वर्कशॅाप से कंकरखेड़ा फ्लाईओवर के ऊपर से होते हुए शिव चौक कंकरखेड़ा से सरधना फ्लाईओवर पर पहॅुचेंगे।
भारी वाहन,कमर्शियल वाहन,रोडवेज व निजी बसें,कैण्टर पिकप जिन्हें सरधना फ्लाईओवर से टैंक चौराहा होते हुए शहर की तरफ जाना है। ऐसे वाहन सरधना फ्लाईओवर से एनएच-58 होते हुए मोदीपुरम फ्लाईओवर के नीचे से रूड़की रोड़ से होते हुए छठवीं वाहनी पीएसी होते हुए टैंक चौराहे से अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।

510 आर्मी वर्कशॉप कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर से 
ऐसे भारी वाहन,कर्मिशयल वाहन,रोडवेज व निजी बसें,कैण्टर पिकप जिन्हें टैंक चौराहे से सरधना फ्लाईओवर की तरफ जाना है। ऐसे वाहन टैंक चौराहे से रूड़की रोड सोफीपुर, छठवीं वाहनी पीएसी मोदीपुरम पुल से बाएं मुड़कर सर्विस लेन से एनएच-58 होते हुए सरधना फ्लाईओवर के नीचे से गन्तव्य की ओर जाएंगे। 510 आर्मी वर्कशॉप कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर से सब-ऐरिया कैंटीन के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का आवगमन इस अवधि मे पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

Also Read

मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

18 Sep 2024 09:03 PM

मेरठ Weather Update : मेरठ, दिल्ली-NCR में बारिश, आने वाले 24 घंटों में इन जिलों में भीषण वर्षा और बिजली गिरने की संभावना

दूसरी तरफ जलभराव से हालात काफी खराब हैं। मेरठ में जलभराव के चलते मोहल्लों में घरों तक पानी घुस गया है। सुबह से हो रही बारिश rain के चलते मोहल्ले तालाब बन चुके हैं।   और पढ़ें