Meerut News : मेरठ पुलिस सर्विलांस सेल ने बरामद किए 24 लाख रुपये के 110 मोबाइल फोन

मेरठ पुलिस सर्विलांस सेल ने बरामद किए 24 लाख रुपये के 110 मोबाइल फोन
UPT | मेरठ पुलिस सर्विलांस सेल द्वारा बरामद किए गए मोबाइल।

Jun 25, 2024 03:04

लोगों को अपने खोये हुए मोबाइल फोन प्राप्त हुए तो सभी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ,  पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ की प्रशंसा की।

Jun 25, 2024 03:04

Short Highlights
  • बरामद फोन उनके मालिकों को पुलिस लाइन में सौंपे
  • मेरठ और दूसरे जनपदों से मोबाइल फोन किए बरामद 
  • सबसे अधिक वीवी और ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन
Meerut Police News : मेरठ पुलिस सर्विलांस टीम ने 24 लाख रुपये की कीमत के करीब 110 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सर्विलांस सेल ने मोबाइल फोन मेरठ और दूसरे जनपदों से बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाईल फोन बरामद किये जाने हेतु अभियान चलाया हुआ था। इस क्रम में एसएसपी जनपद मेरठ कार्यालय में तथा जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाइल फोन गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा निर्देशित किया गया था। 

मेरठ तथा अन्य जनपदों से बरामद
एसएसपी जनपद मेरठ, एसपी सिटी मेरठ, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण मे गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा विभिन्न कम्पनियों के कुल 110 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ तथा अन्य जनपदों से बरामद किये गये। जिन्हें पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ द्वारा आज उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को प्रदान किया गया। लोगों को अपने खोये हुए मोबाइल फोन प्राप्त हुए तो सभी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ,  पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ की प्रशंसा की।

बरामद मोबाइल फोन का विवरण 
1. वीवो कम्पनी 19 मोबाईल फोन ।
2. ओपो कम्पनी 21 मोबाईल फोन ।
3. रियलमी कम्पनी 15 मोबाईल फोन ।
4. रेडमी कम्पनी 21 मोबाईल फोन ।
5. सेमसंग कम्पनी 14 मोबाईल फोन ।
6. मोटोरोला कम्पनी 02 मोबाईल फोन ।
7. वनप्लस कम्पनी 04 मोबाईल फोन ।
8. आईटेल कम्पनी 01 मोबाईल फोन ।
9. माईक्रोमेक्स कम्पनी 01 मोबाईल फोन ।
10. इनफिनिक्स कम्पनी 03 मोबाईल फोन ।
11. आईकू कम्पनी 02 मोबाईल फोन ।
12. टेक्नो कम्पनी 04 मोबाईल फोन ।
13. पोको कम्पनी 03 मोबाईल फोन ।

Also Read

कहा-आम आदमी पार्टी की पहचान जाति-धर्म नहीं, स्कूल और अस्पताल के नाम पर

28 Sep 2024 09:36 PM

मेरठ मेरठ पहुंचे एमपी संजय सिंह : कहा-आम आदमी पार्टी की पहचान जाति-धर्म नहीं, स्कूल और अस्पताल के नाम पर

सांसद संजय सिंह ने कहा निजी अस्पतालों एवं प्राइवेट स्कूलों में मची लूट पर रोक नहीं लगी तो आम आदमी पार्टी व्यापक स्तर पर करेगी आंदोलन। और पढ़ें