मेडिकल प्रभारी सूर्यदीप का तबादला गैर जनपद में कर दिया गया है। उनको रात में ही एसएसपी ने रिलीव कर दिया।
Meerut News : मेरठ एसएसपी ने दस थानेदारों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल, संजय पांडे भेजे गए मवाना
Sep 12, 2024 00:03
Sep 12, 2024 00:03
- मंगलवार देर रात एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने किए तबादले
- गैर जनपद में भेजे गए मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप
- थाना प्रभारी मवाना को भेजा गया विवेचना सेल
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने जिन दस थानेदारों को इधर से उधर किया
मेरठ पुलिस विभाग में देर रात एसएसपी डा. विपिन ताडा ने जिन दस थानेदारों को इधर से उधर किया। उनमें प्रमुख रूप से इंस्पेक्टर संजय पांडे को लोहिया नगर से प्रभारी निरीक्षक मवाना भेजा गया है। बता दें कि संजय पांडे ने लोहिया नगर थाने का प्रभारी होते हुए कई महत्वपूर्ण लूटों को खोला था और कई बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार किए थे। इसके अलावा अनिल कुमार को हस्तिनापुर से इंस्पेक्टर लोहिया नगर, सुभाष गौतम को परतापुर थाने से इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट थाना का चार्ज दिया है।
जितेन्द्र सिंह लिसाड़ी गेट से इंस्पेक्टर परतापुर
जितेन्द्र सिंह लिसाड़ी गेट से इंस्पेक्टर परतापुर, बृजेश कुमार पांडेय लाइन से इंस्पेक्टर किठौर, शैलेश कुमार सिंह डीसीआरबी से थाना मेडिकल प्रभारी बनाए गए हैं। मेडिकल प्रभारी सूर्यदीप का तबादला गैर जनपद में कर दिया गया है। उनको रात में ही एसएसपी ने रिलीव कर दिया। अजीत कुमार शाक्य उपनिरीक्षक भावनपुर को एसओ भावनपुर बनाया गया है। एसएसपी ने अपने पीआरओ राम प्रकाश को हस्तिनापुर थाना प्रभारी बनाया है। मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह को विवेचना सेल भेजा गया है।
Also Read
15 Jan 2025 02:13 PM
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नोएडा में मिल्कीपुर उपचुनाव पर भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा इस बार बंपर वोटों से यह सीट जीतेगी। उन्होंने विपक्षी I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधते हुए इसे प्रचार तक सीमित बताया और कहा कि उनकी सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है। और पढ़ें