Meerut News : मेरठ STF ने पकड़ा डाक विभाग में भर्ती कराने वाला गैंग, मेरठ में 13 गिरफ्तार

मेरठ STF ने पकड़ा डाक विभाग में भर्ती कराने वाला गैंग, मेरठ में 13 गिरफ्तार
UPT | मेरठ एसटीएफ द्वारा पकड़े गए गिरोह के सदस्य।

Oct 01, 2024 14:39

साजिद अली फर्जी तरीके से कागज तैयार करता था। इसके बाद उन्हें आनलाइन डेटा में चढ़वाता था। साकिब अभ्यार्थी को लेकर आता था।

Oct 01, 2024 14:39

Short Highlights
  • प्रत्येक अभ्यर्थियों से लेते थे चार लाख रुपये
  • एक लाख देते थे डाक अधीक्षक को वैरिफिकेशन के लिए
  • हापुड और अमरोहा से संचालित हो रहा था गैंग
Meerut News : मेरठ एसटीएफ ने फर्जी सर्टिफिकेट से डाक विभाग में नौकरी लगवाने वाले गैंग का भंड़ाफोड़ किया है। एसटीएफ ने गैंग के पांच सदस्यों और छह अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किया है। सभी 13 आरोपियों को एसटीएफ ने अलीगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में अलीगढ़ डाक अधीक्षक की संलिप्तता भी सामने आई है।

एक लाख रुपये डाक अधीक्षक को
भर्ती गिरोह प्रत्येक अभ्यार्थी से चार लाख रुपये भर्ती कराने के लिए लेता था। इसमें से एक लाख रुपये डाक अधीक्षक को कागजों के वैरिफिकेशन के लिए देता था। कुछ जगह सेटिंग नहीं होने पर इनके खिलाफ एफआई दर्ज करवा दी गई। आरोपी डाक अधीक्षक अलीगढ़ संजय कुमार सिंह पर सेटिंग करके ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगवाने का आरोप है। 

डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकली थी
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे देश में 44.228 पदों पर और यूपी में करीब पांच हजार पदों पर डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती निकली थी। इसका नोटिफेकेशन 15 जुलाई 2024 को जारी हुआ था। इसके बाद 23 अगस्त 2024 को इसकी मेरिट लिस्ट जारी हुइ। इसके बाद 30 अगस्त से यूपी में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम शुरू किया गया। आरोपी अब तक अलीगढ़ सहित कई जिलों में करीब 20 अभ्यार्थियों के कागजात वैरिफाई करवा चुके हैं। 

अमरोहा और हापुड से संचालित गैंग
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार ने बताया कि गैंग अमरोहा और हापुड से आपरेट हो रहा था। अमरोहा का साजिद और हापुड़ का साकिब गैंग को चला रहा था। साजिद अली फर्जी तरीके से कागज तैयार करता था। इसके बाद उन्हें आनलाइन डेटा में चढ़वाता था। साकिब अभ्यार्थी को लेकर आता था। पूरे घोटाले में मैनपुर डाक अधीक्षक का ड्राइकर विकल भी शामिल था। 

चार लाख रुपये तय था प्रति अभ्यार्थी 
गैंग प्रत्येक अभ्यार्थी से चार लाख रुपये वसूली करता था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अभ्यार्थियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी भर्ती के लिए चार लाख रुपए दिए हैं। 

Also Read

डासना देवी मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

15 Oct 2024 10:42 AM

गाजियाबाद CM योगी से मिले नंदकिशोर गुर्जर : डासना देवी मंदिर पर हमला करने वालों पर की कार्रवाई की मांग, कहा-दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। डासना मंदिर की स्थिति और घटनाओं को लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। और पढ़ें