Meerut News : मेरठ बनेगा सोलर सिटी, किसानों को नलकूपों पर सोलर लाइटें

मेरठ बनेगा सोलर सिटी, किसानों को नलकूपों पर सोलर लाइटें
Uttar Pradesh Times | सोलर प्लांट

Jan 15, 2024 19:36

मेरठ को सोलर सिटी घोषित करने के लिए नेडा विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिले में सोलर योजना का लाभ देने के लिए 18 किसानों का चयन किया गया ...

Jan 15, 2024 19:36

Short Highlights
  • 18 किसान चयनित 
  • 1.4 मेगावॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना
  • शहर में लगाई जाएगी 160 सोलर स्ट्रीट लाईटें
  • दो अथवा चार से अधिक पशु रखने वालों को मिलेगा अनुदान
Meerut News : मेरठ को सोलर सिटी घोषित करने के लिए नेडा विभाग द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। जिले में सोलर योजना का लाभ देने के लिए 18 किसानों का चयन किया गया है। मेरठ को जल्द से जल्द सोलर सिटी बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को नलकूपों पर सोलर लाइटें मिलेंगी। 

18 किसान चयनित 
परियोजना प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि पीएम कुसुम योजना सी-1 योजनान्तर्गत किसानों के निजी नलकूपों का 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलराईजेशन किया जा रहा है, वर्तमान में इस योजना अन्तर्गत 18 किसानों का चयन यूपी नेडा मुख्यालय स्तर से किया गया है। चयनित किसानों द्वारा निर्धारित 10 प्रतिशत अंशदान जमा करा दिया गया है, अन्य इच्छुक कृषक UP NEDA KUSUM C1.IN पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए योजना का लाभ ले सकते है। यूपीनेडा द्वारा इस वित्तीय वर्ष में दो हजार कृषकों को लाभ दिया जाना प्रस्तावित है। घरेलू विधुत उपभोक्ताओं के घरों पर अनुदान कार्यक्रम के अर्न्तगत ऑनग्रिड सोलर रुफ टॉप पावर प्लांट की स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। 

1.4 मेगावॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना
इस वित्तीय वर्ष में वर्तमान तक 1.4 मेगा वॉट क्षमता के सोलर पावर प्लांट की स्थापना कराई जा चुकी है। इच्छुक विधुत उपभोक्ता SOLAR ROOF TOP GOV.IN पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा रु0 15,000.00 प्रति किलोवाट अधिकतम रु0 30,000.00 एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिनांक 05.01.24 से रु0 18,000.00 प्रति किलोवाट 03 किलोवाट तक रु0 9,000.00 प्रति किलोवाट 04 किलोवाट से 10 किलोवाट तक अनुदान देय है।

शहर में लगाई जाएगी 160 सोलर स्ट्रीट लाईटें
उन्होंने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाईट कार्यक्रम अंतर्गत जनपद मे प्रोजेक्ट मोड/अनुदान कार्यक्रम के अर्न्तगत 160 सोलर स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी। सोलर सिटी कार्यक्रम अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम मेरठ को सोलर सिटी घोषित किया गया है। जिसके अंर्तगत नगर निगम क्षेत्र की कुल विद्युत खपत का 10 प्रतिशत सोलर के माध्यम से लेने का प्राविधान किया गया है। 

जिसके अंर्तगत शासकीय भवनों, पार्कों एवं मुख्य मार्गां पर सोलर संयत्रों की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में 460 सोलर स्ट्रीट लाईटों एवं 18 सोलर हाई मास्ट लाईटों की स्थापना के लिए आदेश पारित हो चुका है। वर्तमान में 460 सोलर स्ट्रीट लाईटों एवं 18 सोलर हाई मास्ट लाईटों की स्थापना का कार्य जारी है। 

दो अथवा चार से अधिक पशु रखने वालों को मिलेगा अनुदान
उन्होंने बताया कि घरेलू बायो गैस संयत्र योजनार्न्तगत दो से चार अथवा अधिक पशु रखने वाले कृषक 2 घन मीटर क्षमता से 25 घन मीटर क्षमता के बायो गैस संयत्र की स्थापना अपने निजी उपयोग हेतु करा सकते हैं, जिस पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को रु 22,000 से 70,400 तक एवं अन्य को 14,350 से 52,800 तक का अनुदान देय है। योजना का लाभ प्रथम आओ प्रथम पाओ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डेयरी एवं अन्य उधोगों द्वारा बायो गैस सयंत्र की स्थापना उपरांत पॉवर जनेरेशन पर रु 35,000 प्रति कि0 वॉट से 45,000 प्रति कि0 वॉट तक का अनुदान डयूल-फ्यूल जेनरेटर उपयोग करने पर देय है। रेस्को मोड कार्यक्रम योजनार्न्तगत इस वित्तीय वर्ष में लाला लाजपत रॉय मेडिकल कॉलेज की छत पर 1.5 मेगावाट क्षमता का ऑनग्रिड सोलर पावर प्लांट का कार्य इस माह पूर्ण करा दिया गया है। जिसकी कुल लागत 74 करोड अनुमानित है।
 

Also Read

सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

19 Sep 2024 08:42 PM

मेरठ Meerut News : सरधना पुलिस ने गाय के खुर के साथ दो बाल अपचारी सहित तीन गोकश किए गिरफ्तार

रूहासा गाँव के नवाब के गाँव में उसका आना जाना है। जिसको सभी लोग अच्छी तरह से जानते है। उसने गाँव के रामस्वरूप की गाय खोलने के लिए मुझसे कहा था और मुझे कुछ पैसों को लालच दिया... और पढ़ें